- Home
- Auto
- Automobile News
- Cheap Cars In India : ये हैं देश की सबसे सस्ती कारें, कम कीमत में मिलते हैं Special Features, देखें डिटेल
Cheap Cars In India : ये हैं देश की सबसे सस्ती कारें, कम कीमत में मिलते हैं Special Features, देखें डिटेल
- FB
- TW
- Linkdin
ऑल्टो 800 के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत
मारुति ऑल्टो 800 के साथ 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 796 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो 800 का माइलेज 22.05 किमी/लीटर से 31.59 किलोमीटर/ किलोग्राम है। ऑल्टो 800 4 सीटर है और लम्बाई 3445mm, चौड़ाई 1515 और व्हीलबेस 2360mm है।
Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Maruti Suzuki Alto STD 3,15,000 रुपये
Maruti Suzuki Alto STD (O) 3,21,000 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI 3,86,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI (O) 3,92,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto VXI 4, 12, 500रुपये
Maruti Suzuki Alto VXI+ 4,26,000 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI CNG 4,76,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI (O) CNG 4,82,500 रुपये
देश में मारुति की कारें कम दाम और कम मेंटेनेंस की वजह से बहुत पसंद की जाती हैं। दिवाली सीजन पर मारुति की सेलेरियो ने रिकॉर्ड बिक्री की थी, वहीं फेहरिस्त में रेनो क्विड (Renault Kwid) का नाम भी शामिल किया जाता है। रेनो क्विड की शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये है। इस सस्ती और अधिक माइलेज (Best Mileage Cars In India) वाली हैचबैक कार ने लॉन्चिंग के बाद से अब तक 4 लाख से अधिक यूनिट की सेल की है।
शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये
5 सीटर हैचबैक कार की शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये है, इसका टॉप वेरिएंट 5.59 लाख रुपये की कीमत (एक्स शोरूम) में उपलब्ध है। देश में रेनो क्विड RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। क्विड के 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। रेनो का दावा है कि रेनो क्विड की माइलेज 22.3 kmpl तक की है।
कम कीमत में बेजोड़ फीचर्स
Renault Kwid में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एरबैग्स, ABS, EBD समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। क्विड MY21 क्लाइंबर एडिशन में डुअल-टोन एक्सीटिरीयर दिया गया है।। इसमें व्हाइट बॉडी कलर के साथ ब्लैक रूफ भी मिलता है।
रेनो क्विड वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
RXE 0.8L 4,06,500 रुपए
RXL 0.8L 4,36,500 रुपए
RXT 0.8L 4,66,500 रुपए
RXL 1.0L MT 4,53,600 रुपए
RXL 1.0L MT 4,93,600 रुपए
RXT 1.0L MT ऑप्शनल 4,90,300 रुपए
क्लाइंबर 1.0L MT ऑप्शनल 5,11,500 रुपए
RXT 1.0L ईजी-R ऑप्शनल 5,30,300 रुपए
क्लाइंबर 1.0L ईजी-R ऑप्शनल 5,51,500 रुपए
क्रैश टेस्ट में फेल पर सेल में पास
कई बार सेफ्टी क्रैश टेस्ट में क्विड कार पर खराब प्रदर्शन की वजह सवाल उठे हैं। रेनो क्विड को 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था। तब पहली बार ग्लोबल NCAP की टेस्टिंग में इसे सिर्फ 1-स्टार रेटिंग मिली थी। वहीं रेनॉल्ट कंपनी का का दावा है कि उसने तब से सेफ्टी स्ट्रक्चर पर कई बड़े बदलाव किए है। लैटिन NCAP टेस्टिंग में इस कार को 3 स्टार रेटिंग मिली थी। इस बार कंपनी ने कार में फ्रंट एयरबैग और साइड बॉडी एयरबैग और ABS से लैस थी।