- Home
- Auto
- Automobile News
- 11 करोड़ रुपए की बुलेटप्रूफ लिमोजीन में चलता है क्रूर Kim Jong, तेज धमाके के बाद भी नहीं चटकेंगे कार के शीशे
11 करोड़ रुपए की बुलेटप्रूफ लिमोजीन में चलता है क्रूर Kim Jong, तेज धमाके के बाद भी नहीं चटकेंगे कार के शीशे
- FB
- TW
- Linkdin
दुनिया का सबसे क्रूर तानाशाह अपनी राजशाही लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। किम जोंग उन से जुडी हर चीज ख़ास होती है। इसी कड़ी में उनकी कार भी शामिल है। किम की कार को दुनिया के सबसे क्लासी और हाईटेक गाड़ियों में गिना जाता है।
किम जोंग उन मर्सडीज बेंज एस600 पुलमैन गार्ड कार लिमोजीन में चलता है। ये कार अपने फीचर्स के लिए मशहूर है। ये कार स्पीड और सेफ्टी में सभी को टक्कर देती है।
किम जोंग की कार बुलेटप्रूफ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग की लिमोजीन में 517 हॉर्सपावर की ताकत वाला 5.5 लीटर का बाई टर्बो वी 12 इंजन लगा हुआ है।
किम जोंग मर्सिडीज बेंज एस600 पुलमैन 21 फ़ीट लंबी कार है। इसे किम जोंग ने अपनी जरुरत के हिसाब से डिजाइन करवाया है। इसके अंदर किम के जरुरत का सारा सामान भी मौजूद है।
रिपोर्ट्स की मानें तो किम ने अपनी लिमोजीन में एक मिनी बार भी बनाया है। इसमें किम के पसंद की शराब भी रखी रहती है। किम ट्रेवल करते हुए शराब का मजा लेते हैं।
किम की कार आर्म्ड प्रोटेक्टेड है। यानी इस कार में हथियारों का भी उपयोग किया गया है। अगर कभी उनपर दुश्मन सड़क पर अटैक कर दें तो कार से ही दुश्मनों को जवाब दिया जा सकता है।
किम जोंग की कार अगर किसी धमाके की चपेट में भी आ जाए तो भी कार पर कोई असर नहीं होगा। इसके अंदर इंटीग्रेटेड स्टील प्रोटेक्शन पैनल लगाया गया है। इससे धमाके के बाद भी अंदर बैठे शख्स को कुछ नहीं होगा।
इस लिमोजीन में वीआर 9 बुलेटप्रूफ प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। अगर कोई इस कार के ग्लास पर फायर करे तो अंदर बैठे शख्स को कोई नुकसान नहीं होगा।
आखिर में बात करते हैं इस कार के कीमत की। तो जिस कार में किम जोंग चलता है उसकी कीमत है 10 करोड़ 74 लाख रुपए। किम को हमेशा इसी कार में घूमते देखा गया है।