- Home
- Auto
- Automobile News
- Hero की Xtreme 160R Stealth करेगी हवा से बातें, बस इतनी कीमत में दमदार इंजन के साथ मिल रहे शानदार फीचर्स
Hero की Xtreme 160R Stealth करेगी हवा से बातें, बस इतनी कीमत में दमदार इंजन के साथ मिल रहे शानदार फीचर्स
- FB
- TW
- Linkdin
देश में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती है।वहीं हीरो कंपनी Xtreme 160R के Stealth Edition को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक ने बाइक राइडर्स के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया है। इसके साइड लैंप आपको किसी चीते की आंखों जैसे नजर आएंगे।
आगे-पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक
Hero MotoCorp ने Xtreme 160R Stealth बाइक 160cc के इंजन के साथ लॉन्च की गई है। इस बाइक में आगे-पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें सिंगल-चैनल एबीएस फीचर दिया गया है। हीरो ने इस बाइक को मैट ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। हीरो मोटोकॉर्प के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 'नई Xtreme 160R Stealth एडिशन क्लास-लीडिंग टेक्नोलॉजी और डार्क स्टाइल से लैस है, जो कस्टमर को उनकी यात्रा में उत्साहित करेगा.'
4.7 सेकंड में 0 से 60Kmph की रफ्तार
Xtreme 160R Stealth में 160सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8500 RPM पर 15.2 पीएस की टार्क जनरेट करता है। कंपनी की एक्सपर्ट पैनल ने दावा किया है कि यह मोटर साइकिल मात्र 4.7 सेकंड में 0 से 60Kmph तक की रफ्तार पहासिल कर सकती है।
Xtreme 160R Stealth देगी कड़ी टक्कर
Hero Xtreme 160R बाइक अभी TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha FZS-Fi को कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं इस बाइक का Stealth Edition इस गाड़ी को और बेहतर बनाता है। ( फाइल फोटो)
USB चार्जर की सुविधा, देखें कीमत
Xtreme 160R Stealth में LED विंकर्स, side-stand engine cut-off, इंटीग्रेटेड USB चार्जर और LCD ब्राइटनेस एडजस्टमेंट जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्पीडोमीटर पर एक नया गियर इंडिकेटर फीचर भी शामिल किया गया है। इस बाइक की 'एक्स-शोरूम' (दिल्ली) में कीमत 1.67 लाख रुपये रखी गई है।