- Home
- Auto
- Automobile News
- कई बार पलटी खाते नहर में जा गिरी टाटा हैरियर, अंदर बैठे लोगों को नहीं हुआ कोई नुकसान तो निकल बोले-थैंक यू टाटा
कई बार पलटी खाते नहर में जा गिरी टाटा हैरियर, अंदर बैठे लोगों को नहीं हुआ कोई नुकसान तो निकल बोले-थैंक यू टाटा
- FB
- TW
- Linkdin
बीते दिनों केरल में एक टाटा ग्राहक एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में उसकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि, चालक और उसके परिवार को इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ।
ऑटो न्यूज पोर्टल कारटॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजीव पालकुन्नू अपने परिवार के साथ टाटा हैरियर में सवार होकर कहीं जा रहे थे। रास्ते में तेज गति में कार पर नियंत्रण खोने के बाद कई बार सड़क पर पलट गई और संकरी नहर में जा गिरी। इस हादसे में चालक और कार में बैठे अन्य लोगों को मामूली चोटें आई लेकिन कुछ बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
इस बात से चालक अपनी कार और कंपनी का शुक्रगुजार हो गया। वो कार की मजबूती देख दंग था।
टाटा हैरियर पूरी तरह क्षतिग्रस्त तो हो गई लेकिन उसके परिवार को कोई चोट जान का जोखिम नहीं हुआ।
बता दें कि टाटा की कारों को उनकी मजबूती के लिए जाना जाता है। टाटा अपनी कारों की मार्केटिंग भी मजबूती के दम पर ज्यादा करती है। यही कारण है कि ग्लोबल कार सेफ्टी टेस्ट में टाटा की कारों को 5 और 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है।
टाटा नेक्सन और हैरियर एसयूवी को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। जहां एक तरफ देश में मारुति सुजुकी और हुंडईकी अधिकतर कारें सुरक्षा मानकों को पूरा करने में विफल साबित हुई, वहीं टाटा की सभी करें सेफ्टी टेस्ट में सबसे सुरक्षित साबित हुई हैं।
टाटा मोटर्स अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए कारों की मजबूती निर्धारित करती है, जिससे टाटा की कारें सबसे सुरक्षित साबित होती हैं। कंपनी लैंड रोवर के प्लेटफॉर्म पर तैयार करती है। लैंड रोवर कार प्लेटफॉर्म बेहतर प्रदर्शन और ऊंची सुरक्षा के जाना जाता है। टाटा मोटर्स का मानना है कि उनकी कार को सबसे अधिक सेफ्टी के लिए पसंद जाए न कि सिर्फ साज-सज्जा के लिए।
टाटा मोटर्स की 5-स्टार रेटिंग वाली नेक्सन और हैरियर कम्पीटीटिव कीमत पर उपलब्ध है। इसी कीमत पर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और एमजी हेक्टर भी उपलब्ध है, लेकिन सुरक्षा के मामले में टाटा हैरियर सबसे आगे है।
टाटा हैरियर में सुरक्षा के कई फीचर्स मिलते हैं, जिनमे छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, मल्टीप्ल ड्राइव मोड, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, क्रूज़ कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर रोल ऑन मिटिगेशन, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और वाइपर और हिल डिसेंट कंट्रोल समेत विभिन्न सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।