मात्र 3 लाख में खरीदे ये शानदार कार, 1 जनवरी बढ़ जाएंगे 28-30 हजार तक दाम
ऑटो डेस्क : आम आदमी के कार के सपने को पूरा करने के लिए रेनो (renault) ने कम कीमत की कार मार्केट में लॉन्च की थी। रेनो की KWID एक दामदार कार होने के साथ ही काफी कम कीमत पर भी आती हैं। अगर आप कम कीमत की इस कार को लेने का मन बना रहे है, तो आपके पास सिर्फ 11 दिन और बाकी हैं, क्योंकि रेनो की ये कार साल 2021 में महंगी होने वाली है। रेनो इंडिया ने अगले महीने से अपने सभी मॉडल्स की कार की कीमतों में 28 से 30 हजार रुपए बढ़ाने की घोषणा की है। कहने का मतलब ये है कि नए साल में आपके लिए रेनो की कार महंगी हो जाएगी। इसलिए अगर आप इस साल ये कार खरीदते हैं तो आपको क्विड कार के बेसिक मॉडल के लिए महज 3 लाख रुपए ही देने पड़ेंगे।

नया साल शुरू होने से पहले ही कई कंपनियां ऐलान कर चुकी हैं कि वह साल 2021 में वह अपनी कारों के रेट बढ़ाने वाली है। इसलिए अगर आपका कार खरीदने का मन है तो इस साल के खत्म होने से पहले गाड़ी खरीदना अच्छा ऑप्शन है।
दरअसल, कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से ऑटो कंपनियों की हालत काफी खराब रही है और बिक्री काफी घट गई है। ऐसे में साल के आखिर में कार कंपनियां अच्छे डिस्काउंट भी कस्टमर्स को दे रही हैं।
भारत में एवरेज रेट कार की रेंज में आने वाली रेनो KWID के दाम भी अगले साल बढ़ने वाले हैं। यानी की आम आदमी के बजट में आने वाली कार भी 2021 में जेब पर अतिरिक्त बोझ डालने वाली है।
रेनो इंडिया अगले महीने से अपनी सभी कारों की कीमत में 28,000 रुपए तक बढ़ा सकती है। कंपनी का साफ कहना है कि प्रोडक्शन लागत बढ़ने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। वहीं, कोरोना महामारी के दौरान इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और अन्य संबंधित लागत बढ़ी हैं जिसके चलते कार के दामों मे इजाफा होगा।
हालांकि अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस साल के खत्म होने से पहले आप कार खरीद लें, क्योंकि रेनो की क्विड कार अभी आपको बेहद ही काम दाम में मिल जाएगी। KWID STD 0.8 की शुरुआती कीमत 2 लाख 99 हजार 800 रुपए है। रेनो KWID के टॉप वैरिएंट CLIMBER(O) EASY-R की कीमत 5.12 लाख रुपए है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी के अलावा सीट बेल्ट रिमांइडर भी मिलेगा।
बता दें कि साल 2020 के अंत में कई सारी कंपनी भारी डिकाउंट देकर ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं, क्योंकि अगले साल रेनो समेत मारुति सुजुकी, फोर्ड इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी वाहन कंपनियां भी दाम में बढ़ोतरी की करने वाली हैं।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.