- Home
- Auto
- Automobile News
- Royal Enfield की इस बाइक पर करतब दिखाते हैं भारतीय जवान, जानें इस धांसू गाड़ी की कीमत और फीचर्स
Royal Enfield की इस बाइक पर करतब दिखाते हैं भारतीय जवान, जानें इस धांसू गाड़ी की कीमत और फीचर्स
- FB
- TW
- Linkdin
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान सेना के जांबजा सिपाहियों की परेड देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। बेहतरीन करतब दिखाते ये सैनिक धरती से लेकर आसमान तक अपने जौहर का प्रदर्शन करते हैं।
भारतीय सेना के जवानों के मोटरसाइकिल स्टंट्स को देखने के लिए हर कोई बेहद उत्साहित रहता है। आपको बता दें कि जवान एक बाइक से कई तरह के करतब दिखाते हैं और कई बार तो एक ही बाइक में कई सारे जवान बैठ जाते हैं। इन स्टंट्स के लिए जवान Royal Enfield बाइक्स का ही इस्तेमाल करते हैं।
इस बाइक की खासियत की बात की जाए तो ये एक बेहद ही दमदार गाड़ी है। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर रेतीली जमीन पर भी ये बाइक आसानी से चल सकती है। बुलेट बाइक आर्मी के जवानों से लेकर यंगस्टर की पहली पसंद होती है।
इस बाइक के क्लासिक 350 मॉडल में 346cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड UCE थम्पर इंजन मिलता है, जो 19.3PS की मैक्सिमम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये दमदार इंजन सेना के कई जवानों का वजन उठाने में पूरी तरह से सक्षम है।
वहीं, रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 में 499 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 5250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 41.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
बेहतरीन पावर की वजह से ये मोटरसाइकिल स्टंट के लिए बेहतरीन मानी जाती है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स होते है। भारी इंजन, कंफर्ट और बेहतर माइलेज के साथ ये बाइक टॉप फीचर्स से लेस है।
नई बाइक्स में किक स्टार्ट के साथ ही सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन भी आता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है।
26 जनवरी की परेड में हमने देखा है कि इसमें अटैचमेंट्स लगाए जाते है, जिससे की एक ही बाइक पर कई जवान खड़े हो जाते है। चौड़ी और मजबूत होने की वजह से Royal Enfield बाइक्स पर अटैचमेंट्स लगाना बेहद आसान होता है।
इस बाइक की कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की बुलेट की कीमत 1 लाख 14 हजार से शुरू होती है। वहीं, इसके टॉप मॉडल थंडरबर्ड X350 की कीमत लगभग 1 लाख 87हजार रुपए है।