- Home
- Auto
- Automobile News
- किसी को गिफ्ट मिली लाखों की कार, तो कोई है करोड़ों की कार का मालिक, देखें इन 7 यंग क्रिकटरों का कार लव
किसी को गिफ्ट मिली लाखों की कार, तो कोई है करोड़ों की कार का मालिक, देखें इन 7 यंग क्रिकटरों का कार लव
ऑटो डेस्क : क्रिकेट में जितनी मेहनत होती है, उतना ही खिलाड़ी को पैसा दौलत और शोहरत मिलती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ ही एक खिलाड़ी करोड़ों का मालिक हो जाता है। भारतीय टीम में भी पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। जिनमें से कुछ डेब्यू करने के साथ ही सुर्खियों में छा गए। उनके खेल से लेकर उनकी लाइफस्टाइल तक में फैंस को खासी दिलचस्पी है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के 7 युवा खिलाड़ियों के बारे में और वह कौन सी गाड़ी से चलना पसंद करते हैं...

ऋषभ पंत (Ford Mustang GT)
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत सिर्फ अपने खेल के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी लैविश लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इसमें उनका कार लव किसी से नहीं छुपा है। इस खिलाड़ी के पास स्पोर्टी लुक वाली पीले रंग की फोर्ड मस्टैंग जीटी कार है। वह अक्सर दिल्ली में इस कार को लेकर निकलते हैं। इसके अलावा उनके पास एक शानदार Mercedes-Benz GLC SUV भी है।
मोहम्मद सिराज (BMW 520d)
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सीरीज जीतने के बाद खुद को शानदार bmw520d कार गिफ्ट की थी। इसके साथ ही उन्हें सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने लिए आनंद महिंद्रा की ओर से महिंद्रा थार भी गिफ्ट मिली थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिराज तीन मैचों में 13 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने थे। ऑस्ट्रेलिया से वापस आते ही जनवरी में उन्होंने बीएमडब्ल्यू 5D कार खरीदी और इसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।
सूर्यकुमार यादव (Land Rover Range Rover Velar)
सूर्य कुमार यादव पिछले काफी समय से IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इसी साल मार्च भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम में डेब्यू किया। हाल ही में इस खिलाड़ी ने एक सेकेंड-हैंड लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार खरीदी है। वेलार एक फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली एसयूवी है जिसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल हैं। यह दुनिया भर में लैंड रोवर की सबसे अच्छी दिखने वाली कारों में से एक है।
ईशान किशन (BMW X5)
युवा खिलाड़ी ईशान किशन भी मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान किशन ने हाल ही में BMW X5 खरीदी है। हालांकि, उन्हें अभी नई कार के साथ देखा जाना बाकी है।
श्रेयस अय्यर (Audi S5)
भारतीय टीम के खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी लाइफस्टाइल के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनके पास कई लक्जरी गाड़ी है। जिसमें से Audi S5 उनकी फेवरेट कार है। इसके अलावा उनके पास 35 लाख की BMW कार भी है।
टी नटराजन (Mahindra Thar)
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज टी नटराजन, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया था। उन्हें आनंद महिंद्रा का ओर से उनकी मोस्ट स्टाइलिश और पावरफुल कार थार गिफ्ट की गई है।
शार्दुल ठाकुर (Mahindra Thar)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल डेब्यू करने वाले 6 प्लेयर्स को Mahindra Thar गिफ्ट की गई थी। जिसमें शार्दुल ठाकुर भी एक है। उनके पास सिल्वर कलर की महिंद्रा थार है। उन्होंने इस सीरीज में तीन विकेट चटकाए और वाशिंगटन सुंदर के साथ 123 रनों की पार्टनरशिप की थी।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.