- Home
- Auto
- Automobile News
- अब पेट्रोल-डीजल से नहीं चलेंगे किसानों के ट्रैक्टर, पैसों की बचत के लिए इस कंपनी ने बनाया धांसू Tiger
अब पेट्रोल-डीजल से नहीं चलेंगे किसानों के ट्रैक्टर, पैसों की बचत के लिए इस कंपनी ने बनाया धांसू Tiger
- FB
- TW
- Linkdin
बढ़ती महंगाई के बीच किसानों को राहत देने वाली एक खबर आई है। 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर किसानों के लिए खास इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 'Tiger Electric' को लॉन्च कर दिया है।
सोनालिका कंपनी का ये ट्रैक्टर बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ रहा है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर नॉयसलेस फार्मिंग और बेहतर ड्राइविंग रेंज देता है।
सबसे बड़ी बात की इसके इस्तेमाल से आपको पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि ये ट्रैक्टर 4 घंटे के चार्ज में 2 टन ट्रॉली के साथ काम करते समय 24.93 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 8 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।
कंपनी का कहना है कि यह बैटरी से लैस टैक्ट्रर डीजल ट्रैक्टरों के मुकाबले एक चौथाई से भी कम खर्च में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे चार्ज करने में ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं होगी। घर में मौजूद सॉकेट से भी इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसे 5.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसे खरीदने पर किसानों को खास छूट भी दी जा रही है।
बता दें कि इस ट्रैक्टर का डिजाइन तो यूरोप में फाइनल किया गया है, लेकिन इसका निर्माण भारत में पंजाब के होशियापुर में ही हुआ है।