- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- सुपरस्टार अरविंद अकेला ने भोजपुरी हसीना पर खूब उड़ाए डॉलर, आते ही छाया साल का पहला मस्ती भरा सॉन्ग
सुपरस्टार अरविंद अकेला ने भोजपुरी हसीना पर खूब उड़ाए डॉलर, आते ही छाया साल का पहला मस्ती भरा सॉन्ग
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है और हर जगह जश्न का माहौल है। इसी बीच भोजपुरी सिने जगत में युवा दिलों की धड़कन के रूप में पहचाने वाले सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने भी अपने नए साल की शुरुआत 'झाल' बजाकर की है। इसमें उनका साथ भोजपुरी के स्टनिंग न्यू कमर श्वेता म्हारा (Shweta Mhara) ने निभाया है और अब यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है। हम बात कर रहे हैं अरविंद अकेला कल्लू और श्वेता म्हारा स्टारर भोजपुरी गाना 'झाल'(Jhaal) की, जो नए साल में दूसरे ही दिन रिलीज हुआ और दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा गया है। नीचे की स्लाइड्स में जानिए अरविंद अकेला के इस गाने के बारे में...

कल्लू का यह गाना साल 2022 में एक से बढ़कर एक शानदार चार्टबस्टर गाना देने वाली म्यूजिक कंपनी सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है। इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 2 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह टॉप 20 में ट्रेंड भी करने लगा है।
गाना पार्टी जोनर का है, जिसकी धुन पर लोगों के पैर खुद-ब-खुद थिरकने लग रहे हैं। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी की खूबसूरत आवाज शिल्पी राज के साथ रिकॉर्ड की है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
अगर देखा जाए तो सारेगामा हम भोजपुरी में इस गाने के जरिए अपने उस फॉर्म को बरकरार रखा है जिसमें उसने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक शानदार चार्टबस्टर गाने दिए हैं।
इस बाबत सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा, "साल कोई भी हो हम अपने चैनल से रिलीज होने वाले गानों की गुणवत्ता और क्लास में कोई कटौती नहीं करने वाले। भोजपुरी के दर्शकों का जो विश्वास हम पर बना है। हम उसी के तहत आगे भी एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने लेकर आते रहेंगे।"
बद्रीनाथ झा आगे कहते हैं, "हमारी सोच भोजपुरी को उन्नति के शिखर पर ले जाने की है, जिस दिशा में हम काम भी कर रहे हैं। तभी हम बड़े से बड़े कलाकारों के साथ साथ सभी प्रतिभाशाली कलाकारों को भी अपने चैनल से प्रतिभा को दुनिया के सामने रखने का मौका दे रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा।"
बद्रीनाथ झा ने अपने बयान में आगे कहा कि झाल साल का पहला हिट गाना बनने जा रहा है इसके लिए भोजपुरी की आवाम को प्रणाम।
बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का साल 2023 में यह पहला गाना है, जिसका लिरिक्स जाहिद अख्तर ने बनाया है।
इस गाने की खूबसूरत म्यूजिक को शुभम राज ने सजाया है। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं। प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है।
और पढ़ें...
राजश्री फिल्मों की याद ताजा कराने आ रही 'मेहंदी तेरे नाम की', फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
'RRR' के डायरेक्टर ने ऋतिक रोशन को कहा-निकम्मा, VIRAL VIDEO पर भड़के लोग सुना रहे खरी-खोटी
आलिया भट्ट ने क्यों छुपा रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा
कौन है 28 साल की यह एक्ट्रेस, जो बन सकती है अनुष्का शर्मा की भाभी! एक तस्वीर से खोली रिश्ते की पोल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।