- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- रियल लाइफ में 3 बच्चों का पिता है ये एक्टर, पत्नी नहीं है लाइमलाइट में, बेटी भी आ चुकी फिल्मों में
रियल लाइफ में 3 बच्चों का पिता है ये एक्टर, पत्नी नहीं है लाइमलाइट में, बेटी भी आ चुकी फिल्मों में
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव आज जिस मुकाम पर हैं। उस मुकाम पर आने के लिए उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है। खेसारी बचपन से ही एक सिंगर बनना चाहते थे, लाइमलाइट में रहने की तमन्ना रखते थे। फिल्मों में आने से पहले खेसारी लाल यादव BSF की नौकरी छोड़ दिल्ली के ओखला की सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचने का काम किया करते थे।
18

खेसारी लाल यादव को फिल्मों में आने से पहले BSF की नौकरी मिल गई थी, लेकिन वो नौकरी नहीं करना चाहते थे क्योंकि वो अपने सपनों को लेकर काफी पागल थे, जिसे ये भी कहा जा सकता है कि वो अपने सपनों के गुलाम थे। इसलिए ही तो आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
28
ऑनस्क्रीन खेसारी को सभी ने खूब रोमांस और शादी करते देखा ही है, लेकिन अस जिंदगी में वो एक शादीशुदा पर्सनैलिटी हैं। वो तीन बच्चों के पिता हैं। तीन बच्चों में दो बेटे और एक बेटी प्रीति यादव है। बता दें, खेसारी लाल की बेटी प्रीति भोजपुरी फिल्म में काम कर चुकी है।
38
प्रीति ने पापा खेसारी की फिल्म 'दुल्हनिया गंगा पार के' में काम किया था। इसमें उन्होंने खेसारी और काजल राघवानी की बेटी का रोल प्ले किया था। प्रीति की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था और उन्हें बेस्ट चाइल्ड डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया गया था।
48
वहीं, खेसारी की पत्नी चंदा की बात करें तो वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। संघर्ष के दिनों में उन्होंने खेसारी को सबसे ज्यादा सपोर्ट किया था। इसलिए आज वो यहां तक पहुंच पाए हैं। इस बात को खेसारी भी कई मौकों पर कहते हुए सुने गए हैं।
58
बिहार के छपरा के रहने वाले खेसारी फिल्मों में काम करने से पहले भोजपुरी गाना गाते थे। शुरू में उन्होंने कई गाने गाए, लेकिन सब फ्लॉप हुए। 2008 में खेसारी का गाना' भौजी केकरा से लड़ब पिया अरब गईले ना' हिट हो गया।
68
इस गाने से खेसारी रातों रात स्टार बन गए और फिर उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उनकी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' थी इसके लिए उन्हें 11 हजार रुपए मिले थे।
78
खेसारी आज के दिनों में भोजपुरी के सुपरस्टार हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साछ उनकी जोड़ी को हिट माना जाता है। इनकी दोनों की जोड़ी जब भी सिनेमाघरों में एक साथ आई तो धमाल मचाकर ही जाती है।
88
भोजपुरी के अलावा खेसारी लाल यादव टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में नजर आ चुके हैं। इस शो में वो ज्यादा दिनों तक नहूीं रह पाए थे, लेकिन उन्हें दर्शकों को खूब प्यार मिला था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos