- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- को एक्टर के वेडिंग रिसेप्शन में सज धजकर पहुंचीं मोनालिसा, पति के साथ रोमांटिक होती आईं नजर
को एक्टर के वेडिंग रिसेप्शन में सज धजकर पहुंचीं मोनालिसा, पति के साथ रोमांटिक होती आईं नजर
| Published : Dec 25 2019, 04:05 PM IST
को एक्टर के वेडिंग रिसेप्शन में सज धजकर पहुंचीं मोनालिसा, पति के साथ रोमांटिक होती आईं नजर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
पार्टी की फोटोज शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने उसके साथ कैप्शन भी लिखा, 'सोन्या अयोध्या को शादी की ढेर सारी बधाई और उनकी शादीशुदा जिंदगी शानदार रहे।'
28
मोनालिसा इस दौरान पति विक्रांत सिंह के साथ काफी खुश दिखीं। दोनों के बीच एक स्पेशल बॉन्ड दिखा।
38
पत्नी मोनालिसा की फोटो को देख खुद विक्रांत अपने को रोक नहीं पाए और उन्होंने कमेंट लिखा, 'मेरी क्वीन।'
48
बता दें, सोन्या अयोध्या ने 12 दिसंबर को ब्वॉयफ्रेंड के साथ राजस्थान के जयपुर में शादी के फेरे लिए। उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष सिमोर से की है।
58
सोन्या मोनालिसा के साथ टीवी सीरियल 'नजर' में एक डायन का रोल प्ले कर रही थीं। दोनों ही एक्ट्रेस का शो में नेगेटिव रोल था। दर्शक इनके किरदार खूब पसंद कर रहे थे।
68
मोनालिसा और सोन्या के बीच सेट पर अच्छी खासी बॉन्डिंग हो गई थीं। दोनों एक साथ सेट पर स्पेशल टाइम शेयर करती थीं। वे शूट के दौरान एक-दूसरे की मदद भी करती थीं। सोन्या ने ये सारी बातें एक इंटरव्यू में बताई थी।
78
मोनालिसा ने काफी समय से भोजपुरी फिल्मों से दूरी बनाई हुई है और टीवी सीरियल 'नजर' में काम कर रही हैं।
88
पार्टी में बेहद खुश दिखीं मोनालिसा।