- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO
मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO
मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) अब दूसरी शादी कर चुके हैं। उनकी दूसरी पत्नी का नाम सुरभि है, जो कि जानी-मानी भोजपुरी सिंगर हैं। हालांकि, मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी (Rani Tiwari) को भी उनका प्यार मिल गया है। रानी तिवारी इन दिनों पंजाबी सिंगर एकम बावा (Ekam Bawa) को डेट कर रही हैं। रानी ने सोशल मीडिया पर खुद इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है।

कुछ दिन पहले एकम बावा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रानी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। फोटो के साथ उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था- दिल की फीलिंग जरूर पढ़ना इक हर पल मोहब्बत करने का वादा है, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे। कभी ये मत समझना कि हम आपको भूल जाएंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे। आई लव यू मेरी जान।
बता दें कि रानी का असली नाम प्रतिमा पांडे है। उन्होंने मनोज तिवारी से 1999 में शादी की थी। हालांकि, शादी के 13 साल बाद यानी 2012 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद मनोज तिवारी ने 2020 में भोजपुरी सिंगर सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) के साथ दूसरी शादी कर ली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी तिवारी और एकम बावा एक-दूसरे को पिछले 2 साल से जानते हैं। दोनों को डेट करते हुए ही सालभर से ज्यादा का वक्त हो गया है। इन दोनों के फैंस अब कपल को शादी के बंधन में बंधते हुए देखने को बेताब हैं। रानी और एकम की फोटो पर उनके फैंस बधाइयां दे रहे हैं।
रानी तिवारी जाने-माने प्रोड्यूसर और क्रिकेटर अरुण पांडे की बहन हैं। अरुण पांडे ने फिल्म 'एम एस धोनी' को प्रोड्यूस किया है। रानी ने 2012 में मनोज तिवारी से तलाक ले लिया था। मनोज तिवारी की पहली पत्नी से तलाक की वजह श्वेता तिवारी को माना जाता है। कहा जाता है कि रानी तिवारी को श्वेता-मनोज के रिश्ते पर शक था।
इसके बाद बिग बॉस के घर में भी श्वेता और मनोज तिवारी साथ में नजर आए थे। इसके बाद तो इनके रिलेशनशिप की खबरें और तेज हो गई थीं, जिसके बाद रानी ने मनोज को तलाक देने का फैसला कर लिया था। श्वेता बिग बॉस सीजन 4 की विजेता रही थीं। शो में दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं और तभी से इनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी।
मनोज तिवारी ने रानी के शक को और मजबूती तब दे दी, जब श्वेता तिवारी के कहने पर उन्होंने अपनी मूंछें मुंडवा लीं। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही मनोज बिग बॉस से बाहर हो गए थे। शो के दो साल बाद मनोज तिवारी की पत्नी रानी ने उन्हें तलाक दे दिया और बेटी को लेकर अलग हो गईं। पत्नी के तलाक के बाद भी मनोज और श्वेता अच्छे दोस्त बने रहे।
मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) अब दूसरी शादी कर चुके हैं। उनकी दूसरी पत्नी का नाम सुरभि है, जो कि जानी-मानी भोजपुरी सिंगर हैं। हालांकि, मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी (Rani Tiwari) को भी उनका प्यार मिल गया है। रानी तिवारी इन दिनों पंजाबी सिंगर एकम बावा (Ekam Bawa) को डेट कर रही हैं। रानी ने सोशल मीडिया पर खुद इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है।
वहीं मनोज तिवारी ने 2020 में भोजपुरी की जानी-मानी सिंगर सुरभि तिवारी से दूसरी शादी कर ली। शादी की पहली सालगिरह पर सुरभि ने लिखा था- आप वो शख्स हैं, जिसे मैं हमेशा के लिए अपने पास रखना चाहती हूं। हमने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हम एक साथ खड़े हैं। मैं यह वादा नहीं करती कि जिंदगी में हमेशा धूप और इंद्रधनुष होगा लेकिन मैं आपके लिए अपने प्यार और निष्ठा का वादा कर सकती हूं।
दूसरी शादी के बाद उसी साल 30 दिसंबर, 2020 को मनोज तिवारी बेटी के पिता बने। बेटी के जन्म के 21 दिन बाद उसका नामकरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें एक्टर की छोटी बेटी को बड़ी बहन रीति तिवारी ने प्यारा-सा नाम सान्विका दिया। मनोज ने लॉकडाउन में दूसरी शादी बेटी रीति के कहने पर ही की थी।
पहली पत्नी रानी तिवारी से हुई बेटी रीति के साथ मनोज तिवारी। रीति फिलहाल अपनी मां रानी के साथ ही रहती हैं। रीति के कहने पर ही मनोज तिवारी ने दूसरी शादी करने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें:
जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स
आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत
ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।