- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- बड़ी नथ, मांग में लंबा सिंदूर और हैवी नेकलेस छठ पर यूं खेसारी के साथ सजी-धजी दिखीं काजल राघवानी
बड़ी नथ, मांग में लंबा सिंदूर और हैवी नेकलेस छठ पर यूं खेसारी के साथ सजी-धजी दिखीं काजल राघवानी
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में काजल राघवानी खेसारी के साथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने बड़ी नथ, मांग में लंबा सिंदूर और हैवी नेकलेस के साथ लाल जोड़ा पहना हुआ है और वो इसमें ट्रेडिशनल लुक में किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं।
वहीं, अगर खेसारी लाल यादव की बात की जाए को उन्होंने इसमें ट्रेडिशनल कुर्ता पहना हुआ है। इस ट्रेडिशनल लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
दरअसल, काजल राघवानी ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं, यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं...'
बता दें, काजल राघवानी ने जो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं उसमें वो उनके किसी गाने के शूट का है, जो कि छठ के घाट पर शूट किया जा रहा है।
गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है।
इस जोड़ी ने साथ में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसी वजह से दोनों को साथ में देख लोग उनके रिलेशनशिप का कयास लगाने लगे थे। हालांकि, खेसारी ने एक बार कहा था कि उनकी शादी चंदा देवी से हो चुकी है और वो दो बच्चों के पिता हैं।
काजल के साथ अपने रिश्ते को लेकर खेसारी ने कहा था कि वो सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हैं। इससे आगे उन दोनों के बीच में कुछ भी नहीं है। अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो बीते दिनों दोनों अपकमिंग फिल्म 'लिट्टी चोखा' की शूटिंग कर रहे थे।