- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- निरहुआ और आम्रपाली दुबे कर रहे पर्दे पर वापसी, जहां से सांसद वहीं कर रहे मूवी की शूटिंग,फरियाद लेकर पहुंचे लोग
निरहुआ और आम्रपाली दुबे कर रहे पर्दे पर वापसी, जहां से सांसद वहीं कर रहे मूवी की शूटिंग,फरियाद लेकर पहुंचे लोग
एंटरटेनमेंट डेस्क, Dinesh Lal Yadav Nirhua and Amrapali Dubey are making a comeback on the screen : भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ( MP Dinesh Lal Yadav Nirhua ) सांसद बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं। निरहुआ ने इसके साथ ही इलाके जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय देकर उनकी समस्या का समाधान करना शुरु कर दिया है। इसके साथ ही वे फ़िल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं। वहीं निरहुआ की इस कोशिश से आजमगढ़ की जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के की अनाम भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के किशनदास पुर गांव में जोर-शोर से शुरू की जा रही है। देखें निरहुआ का सांसद बनने के बाद अलहदा अंदाज़...
- FB
- TW
- Linkdin
JR प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म का भव्य मुहूर्त किया गया । इसका अभी नाम नहीं रखा गया है। 'प्रोडक्शन नंबर तीन' के नाम से फिल्म की शूटिंग की जा रही है। इसके प्रोड्यूसर जयंत घोष हैं, जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म बागी बनाई थी। उसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ वे 'गोबर धन' भी बना रहे है। वहीं वे अब यह तीसरी फिल्म निरहुआ के साथ कर रहे हैं।
इस मूवी को निर्देशक मंजुल ठाकुर डायरेक्ट कर रहे हैं। जिन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ राजा बाबू, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। उसके बाद फ़िल्म गोबर धन लेकर आ रहे हैं और यह निरहुआ के बतौर निर्देशक उनकी यह पांचवीं फिल्म है । प्रोडक्शन नंबर 3, जिसकी शूटिंग इन दिनों आजमगढ़ में चल रही है। इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे के अलावा संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दुबे, रंभा साहनी और अन्य कलाकार नजर आएंगे। फ़िल्म के लेखक अरविंद तिवारी ने स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं, जबकि डीओपी सरफराज आर खान ने सिनमेटोग्राफी की है। इस फिल्म का संगीत ओम झा ने तैयार किया है। गीतकार प्यारे लाल यादव कवि और अरविंद तिवारी हैं। डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं।
यह एक पीरियड फ़िल्म है, जिसमें 90 के दशक की पृष्ठभूमि दिखाई गई है। उसी जमाने के अनुसार फ़िल्म का हर दृश्य फिल्माया जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने बताया कि यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक, कॉमेडी, इमोशनल फिल्म है, जिसे देखकर हर कोई बहुत पसंद करेंगे।
वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि हमने आजमगढ़ की जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद हम यहीं पर ज्यादा समय देंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसीलिए हम यहां पर शूटिंग कर रहे हैं और मैं अपनी सभी फ़िल्मों की शूटिंग आजमगढ़ में ही करूंगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा समय मैं जनता को दे सकूं।
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने सांसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में शूटिंग करने के साथ ही साथ शूटिंग स्थान से कुछ दूरी पर कैम्प लगाकर जनता की समस्याओं की सुनवाई भी करते हैं। वे जैसे शॉट से फ्री होते हैं, तुरंत जनता की समस्या सुनने लगते हैं और समस्या से संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन करके समस्या का निदान करते हैं। शूटिंग के एक दिन पहले ही लोगों को बता दिया जाता है और लोग अपनी अपनी समस्या को बताने के लिए उनके पास आते हैं।
और पढ़ें...
पंखे से लटकी मिली 29 साल की एक्ट्रेस की लाश, सुसाइड नोट में किया वजह का खुलासा
'KGF Chapter 2' ने खरीदारों को किया मालामाल, दिया इतना प्रॉफिट ऐसी 5 फ़िल्में बन जाएं