- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- Exclusive: ससुरालवालों के साथ ऐसे हैं Monalisa के रिश्ते, सास ने हीरोइन बहू को लेकर की खुलकर बात
Exclusive: ससुरालवालों के साथ ऐसे हैं Monalisa के रिश्ते, सास ने हीरोइन बहू को लेकर की खुलकर बात
मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। कपल फैंस से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। इनकी जिदंगी से जुड़ी बातें जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। ऐसे में अब एशियानेट न्यूज हिंदी के एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट राहुल यादव ने मोनालिसा के ससुरालवालों से मुलाकात की। इस मुलाकात में कई दिलचस्प बातें भी सामने आईं। इस दौरान विक्रांत की मां, चचेरी बहन अंजली उर्फ गोलू और गांव के प्राध्यापक राजेंद्र सिंह मिले। इस मुलाकात में एक्ट्रेस की सास ने बहू के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। आइए जानते हैं मोनालिसा के ससुरालवालों के साथ कैसे रिश्ते हैं...
| Published : Feb 26 2021, 03:14 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
जब मुलाकात के दौरान मोनालिसा की सास से बहू के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी बहू बहुत अच्छी है। दुनिया भले ही उन्हें एक हीरोइन के तौर पर जानते हैं, लेकिन वो घर में एक बहू की तरह ही रहती हैं और मेरा खूब ख्याल रखती हैं।'
मोनालिसा की सास ने कहा, 'वो जब भी गांव आती हैं तो सभी के साथ घुल-मिलकर रहती हैं। गांव के बच्चों के साथ सेल्फी लेती हैं। उनके इस व्यवहार को देखकर लगता ही नहीं है कि वो एक स्टार एक्ट्रेस हैं।'
विक्रांत की मां बहू की तारीफ करने में इतने पर ही नहीं रुकीं उन्होंने कहा, 'मोनालिसा मुझे घुमाने भी ले जाती हैं और हर वक्त बाहर से मेरे लिए खाने-पीने का सामान लेकर आती हैं। घर पर जब भी कोई फंक्शन या जरूरी काम होता है तो वो कभी गांव आने से हिचकिचाती नहीं हैं बल्कि वो अपने बहू होने का फर्ज अच्छे से निभाती हैं।'
'मोनालिसा घरवालों की छोटी से बड़ी हर चीज का काफी ख्याल रखती हैं। वो अपनी ननद के साथ ही भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। उन्होंने छोटी ननद रिया सिंह के साथ ज्यादा वक्त बिताया है तो वो उनका छोटी बहन की तरह ही ख्याल रखती थीं।'
अपनी बात को खत्म करते हुए मोनालिसा की सासू मां ने कहा, 'मोनालिसा घर के सभी सदस्यों को अपने साथ लेकर चलती हैं।' उनका मानना है कि 'उनकी बहू मोनालिसा और बेटे विक्रांत के जैसा कोई नहीं है। दोनों ही मुझे बहुत खुश रखते हैं।'
बता दें, मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की पहली मुलाकात फिल्म 'दुल्हा अलबेला' के सेट पर हुई थी। यहां इनकी दोस्ती हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में कब बदल गई किसी को भी पता नहीं चला।
इसके बाद कपल ने बिग बॉस के घर में शादी कर ली। इनकी शादी को चार साल हो चुके हैं। मोनालिसा ने एक बार फैमिली प्लानिंग को लेकर कहा भी था कि वो इस साल यानी की 2021 में फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच सकती हैं।