- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- मोनालिसा ने पति के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, साथ में ननद भी आईं नजर, PHOTOS
मोनालिसा ने पति के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, साथ में ननद भी आईं नजर, PHOTOS
| Published : Jan 01 2020, 12:40 PM IST
मोनालिसा ने पति के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, साथ में ननद भी आईं नजर, PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
![](https://static-gi.asianetnews.com/images/01dxfyt2rx1agfza5dzaqgbsan/monalisa-4-jpg.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
इन तस्वीरों में मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं। वहीं, मोनालिसा उनके साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
25
न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर करने के साथ ही मोनालिसा ने कैप्शन लिखा, 'काउंटडाउन शुरू, नए साल की ओर जा रहे हैं, जो कि अच्छा जाने वाला है। 2020 का स्वागत है।'
35
बता दें, मोनालिसा और विक्रांत सिंह ने 2017 में बिग बॉस के घर में शादी की थी। शो में इनकी शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। लोगों ने इनकी शादी पर सवाल भी उठाए थे। आज इनकी जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है।
45
मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इन दिनों हिंदी टीवी सीरियल 'नजर' में डायन का रोल प्ले कर रही हैं। एक्ट्रेस के नेगेटिव रोल को दर्शक काफी पसंद करते हैं।
55
मोनालिसा ने भोजपुरी से काफी समय से दूरियां बनाई हुई है। वो पवन सिंह, निरहुआ, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।