- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- क्या खेसारी और काजल राघवानी ने की शादी? मंडप में दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देख लोगों ने दी बधाई
क्या खेसारी और काजल राघवानी ने की शादी? मंडप में दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देख लोगों ने दी बधाई
मुंबई. भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ियों में से एक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भी है। इस दोनों के स्टारकास्ट की फिल्म धमाल मचा जाती है। इसके अलावा इनकी फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब है। ऐसे में इन दोनों स्टार्स की कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो वायरल हो जाती है। दोनों ने साथ में 30 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। अक्सर इनके रिलेशनशिप की खबरें भी इसी वजह से रहती है। ऐसे में अब दोनों की शादी के जोड़े में एक फोटो वायरल हो रही है। फैंस दे रहे बधाई...
| Published : Nov 29 2020, 02:51 PM IST / Updated: Dec 01 2020, 07:46 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खेसारी और काजल की शादी के जोड़े में फोटो देख फैंस को लग रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है और वो उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही कई तो इनकी जोड़ी की तारीफ भी कर रहे हैं।
)
दरअसल, तस्वीर में देखने के लिए मिल रहा है कि काजल राघवानी ने मांग में सिंदूर, गले में फूल माला और दुल्हन का जोड़ा पहन रखा है, वहीं खेसारी ने भी शेरवानी पहनी हुई है। उसके साथ ही उन्होंने भी गले में फूल मााला डाली हुई है। इसे देख फैंस को लग रहा है कि उन्होंने शादी कर ली है और वो बधाई दे रहे हैं।
)
ऐसे में अब हम आपको बता रहे हैं इनकी शादी और फोटो का सच। दरअसल, काजल राघवानी और खेसारी की ये फोटो फिल्म 'बागी: एक योद्धा' के शूटिंग के दौरान की है। इसे फैन पेज पर शेयर किया गया है और शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है,''बागी: एक योद्धा' ने 10 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं।'
)
बता दें, काजल और खेसारी की इस मूवी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें खेसारी ने आर्मी जवान का रोल प्ले किया है और काजल उनकी प्रेमिका बनकर भारत के खिलाफ साजिश रचने का काम करती हैं।
)
गौरतलब है कि काजल और खेसारी ने 30 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। दोनों को साथ में देखना फैंस खूब पसंद करते हैं। फिर चाहे वो रील लाइफ हो या रियल।
)
अपने अफेयर की खबरों पर दोनों स्टार्स कई बार चुप्पी तोड़ चुके हैं और खेसारी रियल लाइफ में पहले से ही शादीशुदा है और उनके दो बच्चे हैं। वहीं काजल की बात की जाए तो एक बार खबरें आई थी कि वो किसी को डेट कर रही हैं हालांकि, नाम का खुलासा नहीं हो पाया था।
)
बहरहाल, अगर खेसारी और काजल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो दोनों साथ में फिल्म 'लिट्टी चोखा' में लीड रोल प्ले करते दिखेंगे। इसमें भी एक्ट्रे ने खेसारी की पत्नी का रोल प्ले किया है।