- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- क्या दोबारा शादी करने जा रहे थे खेसारी, मंडप से क्यों भाग गई उनकी दुल्हन? जानें
क्या दोबारा शादी करने जा रहे थे खेसारी, मंडप से क्यों भाग गई उनकी दुल्हन? जानें
मुंबई. खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके खिलाफ डायरेक्टर ने गाली-गलौच और धमकी देना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। इसके पहले वो अपनी को-एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे थे। ऐसे में अब एक बार फिर से वो सुर्खियों में आ गए हैं, उनकी दुल्हन मंडप से भाग गई। ऐसे में सवाल ये है कि क्या वो दूसरी शादी करने जा रहे थे और उनकी दुल्हन मंडप से भागी क्यों? आइए जानते हैं...

दरअसल, ये पूरा मामला खेसारी लाल यादव के रियल लाइफ का नहीं, बल्कि प्रदीप के शर्मा की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' के सेट का है, जहां खेसारीलाल और श्रुति राव के ऊपर मैरेज सिकुएन्स फिल्माया जा रहा था।
इस दौरान निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल भी मौजूद थे। बता दें कि श्रुति राव इस फिल्म की सेकेंड लीड हैं, जबकि इस फिल्म में खेसारीलाल यादव के अपोजिट मुख्य भूमिका में आम्रपाली दुबे हैं।
मतलब जैसे-जैसे फिल्म की शूट आगे बढ़ रही है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ट्रायंगल लव स्टोरी होने वाली है और ये दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा करने वाला है।
बहरहाल, अब देखना ये होगा कि खेसारीलाल यादव, आम्रपाली दुबे और श्रुति राव की ट्रायंगल लव स्टोरी का जलवा दर्शकों पर कितना चलेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
लेकिन, बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'आशिकी' भोजपुरी बॉक्स पर कौतूहल पैदा कर दिया है। इस फिल्म की सह निर्माता अनीता शर्मा हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा-सर्वेश कशयप हैं।
अब ऐसे में इन सभी बातों से एक बात तो जरूर क्लियर होती है कि खेसारी दूसरी शादी नहीं कर रहे थे, जबकि वो फिल्म 'आशिकी' का सीक्वेंस शूट कर रहे थे। वो इन दिनों प्रयागराज में थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।