- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान हीरोइन देखते ही खेसारीलाल को हो गया था लूज मोशन, ऐसी हो गई थी हालत
पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान हीरोइन देखते ही खेसारीलाल को हो गया था लूज मोशन, ऐसी हो गई थी हालत
| Published : Apr 02 2020, 03:30 PM IST / Updated: Apr 02 2020, 03:35 PM IST
पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान हीरोइन देखते ही खेसारीलाल को हो गया था लूज मोशन, ऐसी हो गई थी हालत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी में फिल्म 'साजन चले ससुराल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस मूवी में उनके साथ स्मृति सिन्हा ने लीड रोल प्ले किया था।
28
खेसारी ने भोजपुरी में एंट्री और पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान के एक्सपरियंस को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार स्मृति सिन्हा को देखा था तो वो बहुत नर्वस हो गए थे।
38
स्मृति सिन्हा को देखने के बाद खेसारी लाल यादव के पसीने छूट गए थे। इसके साथ ही एक्टर ने बताया था कि जब वो एक्ट्रेस को पहली बार पकड़े तो उन्हें लूज मोशन हो गया था।
48
खेसारी लाल यादव मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि वो जब-जब स्मृति सिन्हा को छूते या पकड़ते थे, तब-तब उन्हें लूज मोशन हो जाता था।
58
एक्टर स्मृति सिन्हा के सामने इसलिए घबरा जाते हैं बताते हैं कि वो उनसे काफी सीनियर एक्ट्रेस हैं, इसलिए एक सीनियर एक्टर के साथ करियर शुरू करने में घबरा गए थे।
68
इसके साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि वो शुरू से ही गांव में रहे हैं। उन्होंने कभी भी इतनी सुंदर लड़की नहीं देखी थी, जब देखी तो नर्वस हो गए थे, लेकिन बाद में स्मृति सिन्हा ने उन्हें कंफर्टेबल महसूस कराया और कहा कि वो उन्हें अपनी पत्नी समझकर ही एक्टिंग करें।
78
'साजन चले ससुराल' के बाद खेसारी लाल यादव ने मेहंदी लगा के रखना, मेहंदी लगा के रखना 3, 'बलम जी लव यू', 'साजन चले ससुराल 2' और 'दबंग सरकार' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी जोड़ी काजल राघवानी के साथ हिट मानी जाती है।
88
फोटो सोर्स- गूगल।