- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- क्या आप जानते हैं 'मस्तराम' की हीरोइन का असली नाम, इस वजह से मंदिर में नाम बदल बन गईं रानी चटर्जी
क्या आप जानते हैं 'मस्तराम' की हीरोइन का असली नाम, इस वजह से मंदिर में नाम बदल बन गईं रानी चटर्जी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल ये किस्सा साल 2003 का है, जब पहली बार रानी चटर्जी ने कैमरा फेस किया था। रानी चटर्जी उस वक्त फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ में काम कर रही थीं। इस फिल्म में रानी के अपोजिट मनोज तिवारी ने लीड किरदार निभाया था।
रानी बताती हैं कि जब वो 'ससुरा बड़ा पैइसावाला' की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान एक ऐसी घटना हुई कि उनका नाम बदल गया। रानी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए वो बाहर गई थीं। वहां, उन्हें गोरखनाथ मंदिर में सिर पटकने का सीन शूट करना था। ऐसे में डायरेक्टर को लगा कि उनके असली नाम की वजह से दिक्कत आ सकती है।
शूटिंग के दौरान मौजूद लोगों और मीडिया ने जब एक्ट्रेस का नाम पूछा तो डायरेक्टर ने बोल दिया 'रानी'। इस तरह फिल्म का सीन शूट हो गया। रानी ने बताया कि जब किसी ने उनका सरनेम पूछा तो डायरेक्टर को जल्दी में कुछ सूझा नहीं और उन्होंने चटर्जी कह दिया। उस वक्त रानी मुखर्जी काफी फेमस थीं तो मेरा नाम भी रानी चटर्जी पड़ गया।
रानी के मुताबिक, हालांकि मेरा परिवार इस बात से काफी नाराज हुआ था, लेकिन बाद में वो सभी मान गए। ये नाम मेरे लिए काफी लकी साबित हुआ। क्योंकि इसकी बदौलत मुझे पैसा शोहरत सब मिली। बता दें कि रानी की पहली ही फिल्म सुपरहिट हुई थी।
इस फिल्म के बाद रानी चटर्जी को एक बाद एक कई प्रोजेक्ट्स मिले और उनकी फिल्में हिट होती चली गईं और आज वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। एक वक्त था जब वो भोजपुरी की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं।
रानी चटर्जी की पैदाइश मुंबई में हुई है। वसई से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। उनका परिवार शुरू से ही यही रहता आ रहा है। रानी चटर्जी के पिता सरकारी नौकरी करते थे।
रानी चटर्जी अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें बंधन टूटे ना, दामाद जी, देवरा बड़ा सतावेला, छलिया बाबू, फूल बनल अंगार, रानी नंबर 786, धड़केला तोहरे नाम करेजवा, रानी चली ससुराल, राउडी रानी, छोटकी दुलहिन, दुलारा, मैं रानी हिम्मतवाली, रंगबाज, सखी के बियाह और छोटकी ठकुराइन प्रमुख हैं।
रानी चटर्जी ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के अलावा टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में भी काम किया है।