- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- कभी मोटापे की वजह से उड़ा था इस एक्ट्रेस का मजाक, अब जीरो फिगर के लिए कर रही घंटों मेहनत
कभी मोटापे की वजह से उड़ा था इस एक्ट्रेस का मजाक, अब जीरो फिगर के लिए कर रही घंटों मेहनत
मुंबई. भोजपुरी की एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी को कभी मोटापे की वजह ट्रोलर्स खूब मजाक उड़ाया करते थे। इस बात को एक्ट्रेस भी कई मौकों पर शेयर कर चुकी हैं। रानी काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और वो अपने आपको ज्यादा से ज्यादा वक्त दे रही हैं।
16

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम से अपनी कुछ फिटनेस फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं। एक वीडियो में वो 30 किलो वजन उठाकर एक्सरसाइज कर रही हैं। वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'जिन्हें लगता है उन्हें दिखाने के लिए पोस्ट करती हूं जो पोस्ट पर लिखते है उन्हें केहना चाहती हू की आपकी गलतफहमी जो है एक दम सही है जीम का पोस्ट दिखाने के लिऐ ही पोस्ट होता है ताकि देखो और खुद भी जीम जाओ बैठ के कमेन्ट करना जीतना आसान है उतना ही जीम में पसिना बहाना 😂😂😂😂😂 लो एक और पोस्ट अब लिखो।'
26
एक्ट्रेस अपना पहले से काफी वेट कम कर चुकी हैं। इसमें वे पहले से काफी फिट दिखाई दे रही हैं। रानी चटर्जी कई मौकों पर इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें लोगों द्वारा मोटापे को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है और मजाक उड़ाया जाता रहा है।
36
इसके साथ ही लोगों को लगता था कि रानी चटर्जी में बदलाव नहीं आ सकता है। लोगों को ही झुठलाने के लिए वो जिम में कड़ी मेहनत कर रही हैं और फिल्मों से ज्यादा खुद की फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं और जीरो फिगर पाने के लिए इतनी मेहनत करती हैं।
46
रानी चटर्जी ने भोजपुरी में मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'देवरा बड़ा सतावेला', 'घरवाली बाहरवाली', 'जानम', 'नागिन', 'रानी बनल ज्वाला', 'परिवार' और 'रानी 786' जैसी फिल्मों में काम किया था।
56
रानी चटर्जी ने भोजपुरी में रवि किशन, निरहुआ, मनोज तिवारी, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।
66
अब पहले से काफी हॉट दिखने और दुबली दिखने लगी हैं रानी चटर्जी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos