- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- बंगाली नहीं है रानी चटर्जी, जानें मोनालिसा से आम्रपाली तक, किस कास्ट से हैं ये 5 भोजपुरी एक्ट्रेस
बंगाली नहीं है रानी चटर्जी, जानें मोनालिसा से आम्रपाली तक, किस कास्ट से हैं ये 5 भोजपुरी एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri Actress Rani Chatterjee's real name is Sahiba Sheikh : यूपी- बिहार देश की राजनीति की दिशा और दशा तय करते हैं। यहां जाति आधारित राजनीति हावी है। उम्मीदवार कोई भी हो, यदि वो बहुसंख्यक आबादी की जाति का है तो उसकीजीत की संभावना बढ़ जाती है। अब जाति जब इतना अहम रोल अदा करती है तो इसका असर फिल्म इंडस्ट्री में भी होता ही है। अब देखिए ना दिनेश लाल यादव ने आज़मगढ़ जो कि सपा का गढ़ मना जाता है, यहां बीजेपी को जीत दिला दी है। इस खबर में हम आपको भोजपुरी एक्ट्रेस की जाति के संबंध में जानकारी दे रहे हैं...

भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह, मोनालिसा और आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, (Akshara Singh, Monalisa and Amrapali Dubey, Kajal Raghavani) टेलेंटिड तो हैं ही, वहीं इन एक्ट्रेस को इनकी कम्युनिटी से भी मदद मिलती है। वहीं रानी चटर्जी भले ही सुनने में हिंदू समझ में आए लेकिन वे मुस्लिम हैं।
अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने कथित न्यूड वीडियो की वजह से चर्चाओं में हैं। उनकी जोड़ी पवन सिंह के साथ खूब जमती आई है। अक्षरा का जन्म 30 अगस्त 1993 को मुंबई में हुआ था, हालांकि अक्षरा बिहार की राजधानी पटना की निवासी हैं। अक्षरा सिंह राजपूत समाज से ताल्लुक रखती हैं।
आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे की जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ खूब जमती है। एक्ट्रेस ने साल 2014 में निरहुआ हिंदुस्तानी से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। आम्रपाली यूपी के गोरखपुर की रहने वाली हैं। वे ब्राह्मण परिवार से आती हैं।
मोनालिसा
अंतरा विश्वास ने टीवी की दुनिया में अच्छा नाम कमाया, अब वे मोनालिसा बनकर सोशल मीडिया की सनसनी बन चुकी हैं। 21 अक्टूबर 1982 को जन्मी मोनालिसा कोलकाता के हिंदू बंगाली ब्राह्मण से परिवार से आती हैं। मोनालिसा ना केवल भोजपुरी बल्कि हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलगु फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं।
काजल राघवानी
खेसारी लाल यादव के साथ सुपरहिट जोड़ी वाली काजल राघवानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में साल 2013 में डेब्यू किया था। पवन सिंह के साथ 'छलकता हमरो जवनिया ए राजा' ने उन्हें स्टार बना दिया । 20 जुलाई 1990 को काजल का जन्म गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
रानी चटर्जी
रानी चटर्जी का जन्म 3 नवंबर 1989 को एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। उनका असली नाम साहिबा शेख है। वह मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। उनका नाम रानी मुखर्जी से इंस्पायर है, जब उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में एंट्री की तो फिल्म मेकर ने मंदिर में फिल्माए एक सीन की वजह से यहां मौजूद लोगों के गुस्से से बचने की वजह से उनका नाम रानी चटर्जी बता दिया था, इसके बाद वो इसी नाम से पहचानी जाने लगी ।
ये भी पढ़ें-
Best of Celeb Karva Chauth: वीडियो कॉल पर रवीना ने तोड़ा था व्रत, आयुष्मान की पत्नी ने लगाई थी कोरोना
400 Cr की अल्लु अर्जुन की पुष्पा होगी इस दिन रिलीज, सलमान-शाहरुख को BOX OFFICE पर मिलेगी टक्कर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।