- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी आखिर क्यों की जाती है इतनी पसंद, इन फिल्मों ने दिलाया बड़ा मुकाम
आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी आखिर क्यों की जाती है इतनी पसंद, इन फिल्मों ने दिलाया बड़ा मुकाम
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की अलग ही धमक है। अब तो वो राजनीति में हाथ आज़मा रहे हैं। वहीं आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) तो लोगों के लिए खुश रहने का टॉनिक की तरह हैं। अब सोचिए की यदि ये दोनों एक साथ होंगे तो धूम मचनी तय है। निरहुआ और आम्रपाली को लोग प्रेमी युगल ही मानते हैं। इस कपल ने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। दोनों के अभिनय से सजी ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में इस खबर में हम आपको जानकारी देंगे..

निरहुआ और आम्रपाली ने ढाई दर्जन से ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया है। इस जोड़ी ने सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं । वहीं दोनों की एक्टिंग वाली ये फिल्में दर्शकों को खासी पसंद आई हैं।
निरहुआ हिंदुस्तानी
सबसे पहले बात करते हैं निरहुआ हिंदुस्तानी' (Nirahua Hindustani) की, ये मूवी सुपर डुपर हिट साबित हुई थी। साल 2014 में आई इस भोजपुरी फिल्म से आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इसके सीक्वल भी बनाए गए हैं, जो हिट साबित हुए हैं। इसकी तीनों फिल्मों में निरहुआ और आम्रपाली ही मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं।
निरहुआ चलल लंदन
Nirhua Chalal London मूवी बड़े बजट की फिल्म थी। ये ब्रिटेन में भी शूट की गई थी। इसे बनाने में 4 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। वहीं इस फिल्म ने बंपर कमाई भी की थी। मूवी में निरहुआ लंदन जरुर पहुंच जाते हैं, लेकिन वो वहां भी देशी स्टाइल में ही रहते हैं। दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की जोड़ी ने इस फिल्म में भी अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया था। ।
सिपाही
Sipahi मूवी साल 2017 में रिलीज हुई थी। ये एक एक्शन फिल्म है। इसमें दिनेश लाल एक इमानदार सिपाही की भूमिका में नज़र आए थे, वहीं आम्रपाली बड़े घर की बिगड़ैल युवती के किरदार में दिखाई दी थी। ये फिल्म भ्रष्ट व्यवस्था पर बेस्ड है।
पटना से पाकिस्तान
'पटना से पाकिस्तान' (Patna se Pakistan) की कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। इसमें दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे ( Dinesh Lal Yadav aka Nirahua, Kajal Raghavani and Amrapali Dubey) की प्रमुख भूमिकाएं थी । इस मूवी में निरहुआ, अपनी फैमिली और प्रेमिका (काजल राघवानी) की मौत का बदला लेने के लिए चोरी- छिपे पाकिस्तान चला जाता है। वहां उसकी मुलाकात आम्रपाली से होती है, जो एक मुस्लिम लड़की है।
बॉर्डर
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने एक साथ 'बॉर्डर' (Border) मूवी में भी काम किया है। इसमें सर्जिकल स्ट्राइक जैसे विषय को रखा गया था। निरहुआ ने आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो अपने भाई की मौत का बदला लेने के साथ ही अपने दोस्त को आतंकियों के चंगुल से निकालने के लिए पाकिस्तान में घुस जाता है। वो यहां सर्जिकल स्ट्राइक करके दोस्त को छुड़ाकर ले आता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।