- Home
- States
- Bihar
- बिहार चुनाव में छाया रहेगा सुशांत का मुद्दा,ऐसे भुनाने की तैयारी में BJP,पोस्टर में लिखवाई ये बातें
बिहार चुनाव में छाया रहेगा सुशांत का मुद्दा,ऐसे भुनाने की तैयारी में BJP,पोस्टर में लिखवाई ये बातें
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस का मुद्दा छाया रहेगा। बीजेपी ने तो इसकी शुरूआत कर दी है। भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार संयोजक वरुण कुमार सिंह ने एक पोस्टर पर एक स्लोगन लॉन्च किया है। इसमें लिखा है कि 'ना भूले हैं! ना भूलने देंगे!!' इस स्टीकर के बाद इतना तो तय हो गया है कि सुशांत सिंह मौत मामला अब बिहार चुनाव में पूरी तरह से भुनाया जाएगा। आने वाले दिनों में चुनाव में इसका भरपूर इस्तेमाल होगा।
- FB
- TW
- Linkdin
भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार संयोजक वरुण कुमार सिंह का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने को लेकर वह शुरुआत से आवाज उठाते रहे हैं। उनकी मुस्कुराती फोटो गाड़ी में लगाई गई है।
फोटो के ऊपर लिखा है जस्टिस फॉर सुशांत और बीच में लिखा है 'ना भूले हैं! ना भूलने देंगे!!' इस फोटो पर के बगल में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का भी निशान है । कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, भाजपा बिहार प्रदेश लिखा हुआ है।
आरजेडी भी सुशांत सिंह मौत मामले को लेकर लगातार बयान देती रही है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच को लेकर नीतीश कुमार पर कई हमले कर चुके हैं।
एनडीए की सहयोगी लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में नीतीश कुमार को पत्र लिख थे। चिराग पासवान सीबीआई जांच में देरी को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज भी कसा था।
फिलहाल इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है। साथ ही ईडी और नार्को कंट्रोल ब्यूरो भी ड्रग्स एंगल से इस मामले की छानबीन कर रही है। शुक्रवार देर रात ही ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया गया था।
(फाइल फोटो)
मुंबई की किला कोर्ट ने शनिवार को दोनों को 9 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। एनसीबी रविवार को सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर सकती है।
(फाइल फोटो)