- Home
- States
- Bihar
- तेजस्वी की एक अपील पर यूं खड़े नजर आए डिंपल-अखिलेश,बिहार से सिंगापुर तक ऐसे जलाई गई लालटेन, नीतीश पर किया वार
तेजस्वी की एक अपील पर यूं खड़े नजर आए डिंपल-अखिलेश,बिहार से सिंगापुर तक ऐसे जलाई गई लालटेन, नीतीश पर किया वार
- FB
- TW
- Linkdin
बेरोजगारी के खिलाफ सांकेतिक विरोध के तहत राजद और उसके सहयोगियों ने बुधवार को रात 9 बजे से 9 मिनट तक लालटेन, दीया, मोमबत्ती जलाया। पटना में लालू परिवार ने लालटेन जलाय। तेजस्वी यादव की इस मुहिम को यूपी से लेकर सिंगापुर तक में सपोर्ट मिला।
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव, तेजस्वी और पत्नी राबड़ी देवी ने भी लालटेन जलाया। 9 मिनट तक लालटेन लेकर खड़े रह।
तेजस्वी की इस मुहिम को उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी सपोर्ट किया। सिंगापुर में अपने घर पर लालटेन जलाया और इस फोटो को सोशल मीडिया में शेयर भी किया।
यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ रात में साइकिल लेकर मोमबत्ती जलाया। इसके बाद तस्वीर को ट्टीट किया। साथ लिखा कि आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया, सियासत के आसमान पर रोशनी से इंकलाब लिख दिया। आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है। हमने नौजवानों की खातिर मोमबत्तियां जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे।
तेजस्वी की इस मुहिम को उनकी बहन राजलक्ष्मी ने भी सपोर्ट किया। यूपी में अपने घर पर लालटेन जलाया और इस फोटो को सोशल मीडिया में शेयर भी किया।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि बिहार के लोगों को अब लालटेन की जरूरत नहीं है। लेकिन, सच तो ये है कि बिहार में अब तीर की जरूरत नहीं है, क्योंकि जमाना मिसाइल का आ चुका है। ऐसे में तीर की भला क्या कोई जरूरत है? बता दें कि तीर जेडीयू का चुनाव निशान है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार के सारे लोग नाराज हैं। उन्होंने हाल ही में वर्चुअल रैली किया, जो पूरी तरह फेल साबित हुई। सोशल मीडिया में उनके रैली को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिला। बिहार के बेरोजगार युवक जब सरकार से इसके बारे में सवाल उठाते हैं तो उनकी पुलिस नौजवानों के ऊपर लाठी बरसाती है।
बताते चले कि तेजस्वी यादव की अपील के बाद भी ज्यादा संख्या में लालटेन उपलब्ध नहीं हो सकी। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने चाइनीज लाइट से काम चलाया।