- Home
- States
- Bihar
- बिहार चुनाव: प्रत्याशियों के नाम पर लालू की मुहर, तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद आएगी RJD की लिस्ट
बिहार चुनाव: प्रत्याशियों के नाम पर लालू की मुहर, तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद आएगी RJD की लिस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
बताते चले कि सीपीआइ एमएस माले 17 सीटों की मांग पर अड़ी है। वहीं, कांग्रेस और आरजेडी के बीच 10 और सीटों को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। दूसरी ओर आरजेडी 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है। उसे विकासशील इनसान पार्टी के करीब आधा दर्जन प्रत्याशियों को भी अपने सिंबल पर ही चुनाव मैदान में उतारना है।
कांग्रेस बीते लोक सभा चुनाव के अपने अनुभवों के कारण कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। उस चुनाव में कांग्रेस को 18 सीटों का वादा कर केवल नौ सीटें दी गईं थीं। कांग्रेस से आरजेडी ने राज्यसभा की एक सीट देने का वादा भी पूरा नहीं किया था।
(फाइल फोटो)
मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो भोला यादव ने जिस सूची को लेकर आरजेडी सुप्रीमो को दिखाए थे, उसमें अपने प्रत्याशियों के चयन के साथ महागठबंधन से सीट शेयरिंग का फी फॉर्मूला तय किया गया है, जिसके मुताबिक आरजेडी ने अपनी तरफ से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले को 13, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को छह और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को चार सीटों तथा कांग्रेस को 60 विधानसभा तथा एक लोकसभा सीट का ऑफर दिया है। लेकिन, कांग्रेस और सीपीआइ एमएस माले इस पर तैयार नहीं है।
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि कांग्रेस को बिहार के इस चुनाव के मिजाज को समझना चाहिए। हठधर्मिता में नुकसान न हो जाए, क्योंकि इससे बिहार के लोग जो बदलाव चाहते हैं, उन्हें मायूस न होना पड़ा।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी होगी। प्रथम चरण में कुल 71 सीटों के लिए चुनाव होगा, जिसमें आठ अक्टूबर तक नामाकंन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है।