- Home
- States
- Bihar
- इस बार तेजप्रताप के घर के पास लगा गुमनाम पोस्टर, 'लूट एक्सप्रेस' में फिर दिखी लालू यादव की फैमिली
इस बार तेजप्रताप के घर के पास लगा गुमनाम पोस्टर, 'लूट एक्सप्रेस' में फिर दिखी लालू यादव की फैमिली
- FB
- TW
- Linkdin
लालू परिवार के खिलाफ मंगलवार को फिर एक नई होर्डिंग दिख रही है। ऐसे पोस्टर भी देखने को मिल रहे हैं। इनमें लालू परिवार भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर निशाना साधा गया है। इसमें एक बस को दिखाते हुए उसे लूट एक्सप्रेस का नाम दिया गया है।
बस की छत पर लालटेन लेकर लालू व तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) खड़े हैं तो अंदर तेज प्रताप यादव, राबड़ी (Rabri Devi) और मीसा भारती (Misa Bharti) हैं। होर्डिंग पर लिखा है- एक परिवार, बिहार पर भार।
बता दें कि एक परिवार, बिहार पर भार का नारा वाली होर्डिंग दो दिन पहले लगी थी। उस होर्डिंग में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव और बाहर राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव तथा मीसा भारती को दिखाया गया था। होर्डिंग में लालू को सजायाफ्ता कैदी नंबर 3351 बताते हुए नारा दिया गया- एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार।
बताते चले कि इसी तरह कुछ माह पहले भी अज्ञात लोगों ने हार्डिंग लगवाई थी, जिसमें लिखा कैदी बजा रहा है थाली, जनता बजाओ ताली। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और विधायक राजबल्लभ यादव शामिल थे हैं। पोस्टर में दिखाया गया है कि यह तीनों नेता फिलहाल जेल में बंद हैं।
यह होर्डिंग किसने लगाया, इसकी चर्चा नही है। हालांकि, इतना तो स्पष्ट है कि यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के समर्थन में है। अब इसपर आरजेडी की क्या प्रतिक्रिया आती है, यह देखना बाकि है।