- Home
- States
- Bihar
- मुन्ना शुक्ला के अपराधों से कम मशहूर नहीं हैं उसकी अय्याशी के किस्से, जेल के अंदर से वायरल हुई थी ऐसी तस्वीरें
मुन्ना शुक्ला के अपराधों से कम मशहूर नहीं हैं उसकी अय्याशी के किस्से, जेल के अंदर से वायरल हुई थी ऐसी तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
मुन्ना शुक्ला की फैमिली बैकग्राउंड भी क्रिमिनल थी। उत्तर बिहार के डॉन का खिताब उन्हें विरासत में मिला। वह जो चाहता था आसानी से कर लेता था। - फोटो- सोशल मीडिया
मुन्ना शुक्ला का बड़ा भाई छोटन शुक्ला अपराध जगत का बेताज बादशाह था। उसने यूनिवर्सिटी से आपराधिक यात्रा शुरू की थी। बाद में वे ठेकेदारी करने लगा। बताते हैं कि उत्तर बिहार के हर बड़े प्रोजेक्ट पर छोटन का कब्जा होता था। - फोटो- सोशल मीडिया
छोटन शुक्ला की 1994 में हत्या हो गई थी। जिसका आरोप पू्वमंत्री बृजबिहारी प्रसाद पर भी लगा था। इसी हत्या के विरोध में मुन्ना प्रदर्शन कर रहा था कि गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की भीड़ में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसका सीधा आरोप मुन्ना शुक्ला पर लगा। इसके बाद वह अपराध जगत में चला गया।
-(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)
3 जून 1998 को इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान में पूर्व मंत्री बृज बिहारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की सीबीआई जांच हुई। जिसमें सूरभान सिंह के साथ मुन्ना शुक्ला का भी नाम आया था। मुन्ना ने गुनाहों की सजा से बचने के राजनीति का सहारा लिया, और तीन बार विधायक बना।
-(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)
बताते हैं कि पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला जेल में रहते हुए भी सुर्खियों में रहा। वो जेल के अंदर जो चाहता आसानी से कर लेता था, उसके अय्याशी भी कहानियां सामने आई थी। एक बार तो जेल के अंदर डांसर्स नचाते हुए भी उसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। यही नहीं कई बार जेल के अंदर से रंगदारी मांगने की भी बातें सामने आई। मुन्ना ने जेल के अंदर से ही हिंदी में पीएचडी की उपाधि भी हासिल की थी।
-(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)