74 लाख रुपए लेकर विधायक का टिकट लेने आ रहा था कारोबारी, फिर...
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के मद्देनजर हो रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 74 लाख रुपए जब्त किया है। इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में एक राजनीतिक दल का झंडा लगा है। वहीं शुरूआती जांच में ये बात सामने आई कि ये पैसे लेकर एक होटल कारोबारी एमएलसी (MLC) का टिकट लेने आ रहा था, जिसे गांधी मैदान थाना पुलिस (Gandhi Maidan Police Station) ने बुधवार देर रात बिस्कोमान भवन के पास वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा था।

बताते हैं कि बरामद रुपए को गिनने में ही पुलिस को एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। बता दें कि एक अक्टूबर चुनाव के लिए नामांकन भी शुरू हो गया है।
पुलिस ने जब इस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालिक की जानकारी ली तो पता चला कि यह संजय सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। वाराणसी (यूपी) डीटीओ से इस गाड़ी का रजिट्रेशन 25 मई 2017 को हुआ था।
कहां जा रहा है कि संजय सिंह से एक एमएलसी ने टिकट दिलवाने के लिए यह रकम मंगवाई थी। वो एमएलसी कौन है, का खुलासा अभी आधिकारिक रूप से नहीं किया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस हिरासत में आए गाड़ी चालक और एक अन्य से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस पूछताछ में चालक सोनू ने बताया कि सासाराम के होटल कारोबारी संजय कुमार सिंह के साथ में पटना आए थे। वो बीच में ही उतर गए। इस गाड़ी में एक राजनीतिक दल का झंडा-बैनर भी मिला है।
सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस ने मोटी रकम रकम पकड़ी है। इस बाबत हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। आयकर अधिकारी की जांच के बाद वे जो रिपोर्ट देंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(फाइल फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।