- Home
- States
- Bihar
- कौन है ये लड़की, जो बिहार चुनाव में सोशल मीडिया पर बनी स्टार, विपक्षी नेताओं की पहली पसंद
कौन है ये लड़की, जो बिहार चुनाव में सोशल मीडिया पर बनी स्टार, विपक्षी नेताओं की पहली पसंद
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तारीख का एलान हो गया है। सभी नेता अपने-अपने दावेदारी में लगे हुए हैं। लेकिन, इसी बीच एक सामान्य घर की लड़की नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) सोशल मीडिया पर अचानक स्टार बन गई है। जिसके फॉलोवर की संख्या मिलियन में पहुंच गई है। इतना ही नहीं वो उन नेताओं की पहली पसंद बन गई है जो किसी सीट पर हार गए हो या पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। दरअसल बिहार की इस बेटी ने कई गाना गाया है, जिसमें एक गाने की बोल है बिहार में का बा, जो विपक्षी दलों के नेताओं लिए मुद्दा बन गया है। आइये जानते हैं आखिर कौन है ये नेहा सिंह राठौर और क्यों गाती हैं ऐसा गाना।

कैमूर जिले के जलदहां गांव निवासी रमेश सिंह की बेटी है नेहा सिंह राठौर। वह 2018 में यूपी के कानपुर से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद संगीत के क्षेत्र में आ गई और वो लोकगीत गा रही हैं, जो बिहार विधानसभा चुनाव आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। फेसबुक और ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ गई है।
चुनाव नजदीक आने पर नेहा का एक गीत सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, जिसमें उन्होंने गाया है- बिहार में का बा, कोरोना से बीमार बा, बाढ़ से बदहाल बा। भरी जवानी में मंगरुवा चलत ठेगुरवा चाल बा। अरे का बा, बिहार में का बा। 15 साल चचा रहलन, 15 साल पप्पा। तबो ना मिट बेजोरगारी का ठप्पा। जब जब सइया होले मोर अरब के रवाना, तब तब जियरा खोजे एहो इहा कारखाना। बोला का बा।
नेहा बताती हैं कि वो अपना हर गाना फेसबुक और ट्विटर पर जरूर डालती हैं। उन्होंने एक गाना बेरोजगारी पर भी गाया था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के समय लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया था, जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं की भी संख्या खूब थी।
नेहा का कहना है कि उन्होंने कभी भी गाना वायरल होने के मकसद से गाने को नहीं लिखा, हां वो जन समाज की आवाज बनना चाहती हैं। इसलिए उनसे जुड़े मुद्दों पर गाने लिखती हैं।
नेहा ने कहा कि जो लोग अपनी बात रखने से डरते हैं, वो उनके लिए गाना लिखती हैं और सरकार तक अपने गाने के माध्यम से उनकी बातें पहुंचाती हैं। सरकार को चुनौती देने वाले गानों को लिखने में डर नहीं लगता, क्योंकि मुझे लोकतंत्र का नियम पता है, सरकार ने कहा है कि आप सवाल कर सकते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।