- Home
- States
- Bihar
- बिहार में तीसरे चरण के चुनाव लड़ रहे 31 % दागी और 30 % करोड़पति प्रत्याशी,जानिए किस दल में हैंं कितने दागी
बिहार में तीसरे चरण के चुनाव लड़ रहे 31 % दागी और 30 % करोड़पति प्रत्याशी,जानिए किस दल में हैंं कितने दागी
- FB
- TW
- Linkdin
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक 371 में करीब 282 (24 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो गैर-जमानती अपराध हैं जिनमें आरोप सिद्ध होने पर पांच साल से अधिक की कैद हो सकती है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार सभी दलों से लगभग 37 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों की घोषणा की है। उनमें से पांच के खिलाफ बलात्कार से संबंधित मामले दर्ज होने जानकारी दी है।
20 उम्मीदवारों ने खुद के खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा-302) से संबंधित मामलों की घोषणा की है और 73 उम्मीदवारों ने खुद के खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा -307) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो)
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक आरजेडी के 44 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 32 (73 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, उनमें से 22 (50 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।
(फोटो में तेजस्वी यादव)
बात अगर बीजेपी की करें तो उसके 34 उम्मीदवारों में से करीब 26 (76 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसमें 22 (65 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।
(फोटो में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा)
कांग्रेस ने तीसरे चरण में 25 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें से 19 (76 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं और 14 (56 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।
(फोटो में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी)
जद (यू) से 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 21 (57 प्रतिशत) पर आधारिक मामले दर्ज हैं। इनमें भी 11 (30 प्रतिशत) प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस है।
(फोटो में सीएम नीतीश कुमार)
लोजपा से 42 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से करीब 18 (43 प्रतिशत) प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें भी 11 (26 प्रतिशत) प्रत्याशियों पर गंभीर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
(फोटो में बोलते हुए चिराग पासवान)
बसपा से 19 उम्मीदवार तीसरे चरण के चुनाव में लड़ रहे हैं, जिनमें 5 (26 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है। उसमें भी 4 (21 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।
(बसपा अध्यक्ष मायावती)