- Home
- States
- Bihar
- नीतीश से आर-पार की जंग के लिए निकले तेजस्वी, मां राबड़ी बड़े भाई तेजप्रताप का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
नीतीश से आर-पार की जंग के लिए निकले तेजस्वी, मां राबड़ी बड़े भाई तेजप्रताप का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
पटना। नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के सीएम फेस तेजस्वी यादव आज विधानसभा चुनाव में अपने नामांकन के लिए निकलने से पहले माता-पिता और बड़े भाई से आशीर्वाद लिया। तेजस्वी पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे हैं। तेजप्रताप यादव बड़े भाई हैं। नेताप्रतिपक्ष दूसरी बार राघोपुर सीट से ही विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उनके माता-पिता भी इस सीट से प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
2010 के चुनाव को छोड़ दिया जाए तो 1995 से ही राघोपुर सीट पर लालू परिवार का कब्जा रहा है। 2010 में जेडीयू उम्मीदवार ने यहां राबड़ी को हरा दिया था। बाद में 2015 में पहली बार तेजस्वी यहां से विधायक बने। नामांकन पर निकलने से पहले तेजस्वी ने घर से कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
तस्वीरों में तेजस्वी के अलावा उनकी मां राबड़ी, बड़े भाई तेजप्रताप भी नजर आ रहे हैं। राबड़ी ने आरजेडी चीफ लालू यादव की तस्वीर ले रखी है। लालू फिलहाल भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड में जेल की सजा काट रहे हैं।
नामांकन के लिए निकलने से पहले राबड़ी ने शुभ के लिए तेजस्वी को दही भी खिलाया। दही खाने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने मां-पिता और बड़े भाई को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। तस्वीरों को साझा करते हुए तेजस्वी ने सौगंध ली है।
तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा- "मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूं। इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूं। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।"
तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बार महुआ की सीट छोड़ दी है। तेजप्रताप इस बार हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
तेजप्रताप ने 13 अक्तूबर को अपना नामांकन किया था। नामांकन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
तेजप्रताप के नामांकन में बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता भी पहुंचे थे।