- Home
- States
- Bihar
- इस शौक की वजह से रंजीता ने खूब बटोरी हैं सुर्खियां, पति पप्पू यादव को भी छूने नहीं देती अपनी 'बाइक'
इस शौक की वजह से रंजीता ने खूब बटोरी हैं सुर्खियां, पति पप्पू यादव को भी छूने नहीं देती अपनी 'बाइक'
- FB
- TW
- Linkdin
रंजीता को हार्ले डेविडसन चलाना काफी पसंद है। हालांकि वो अपनी बाइक किसी को भी छूने नहीं देती हैं। यहां तक कि पप्पू यादव भी बिना पत्नी की मर्जी के उनकी बाइक नहीं छू पाते। हालांकि कई बार पप्पू को रंजीता की बाइक के पीछे बैठा देखा गया है। रंजीता की दमदार बाइक में 1600 सीसी का इंजन है। (फाइल फोटो)
रंजीता 2014 में हार्ले लेडीज बाइक क्लब की मेंबर भी थी। उन्होंने बेटे सार्थक रंजन के कहने पर अपनी पसंद बाइक हार्ले डेविडसन खरीदी थी। 2016 में रंजीता उस समय सुर्खियों में आ गई जब वह विश्व महिला दिवस पर हार्ले डेविडसन बाइक चलाते हुए संसद भवन पहुंची थीं। (फाइल फोटो)
उस वक्त रंजीता ने कहा था कि मैं अपने बेटे को थैंक्स कहना चाहूंगी कि उसने बाइक से संसद आने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया था कि वह अपनी बाइक अपने पति राजेश रंजन तक को छूने नहीं देती हैं, हालांकि उन्हें पीछे बैठा जरूर लेती हैं। (फाइल फोटो)
रंजीता का जन्म 7 जनवरी 1974 को रीवा में हुआ था। वो ग्रंथी सिख परिवार की बेटी हैं। रंजीता को बचपन से ही स्पोर्ट्स में दिलचस्पी है। उन्हें टेनिस खेलना पसंद था। पति संग उनकी लवस्टोरी में टेनिस का भी खास रोल रहा है। दरअसल, 1991 में पप्पू यादव पटना के बांकीपुर जेल में बंद थे। (फाइल फोटो)
जेल में पप्पू अक्सर जेल सुपरिटेडेंट के आवास से लगे मैदान में लड़कों को क्रिकेट खेलते देखा करते थे। लड़कों में एक रंजीता का छोटा भाई विक्की भी था। पप्पू की विक्की के साथ दोस्ती हो गई थी। पप्पू ने विक्की की फैमिली एलबम में ही पहली बार रंजीता को टेनिस खेलते देखा था। फोटो देखने के बाद वह रंजीता को दिल दे बैठे थे। पप्पू यादव जेल से छूटने के बाद रंजीता से मिलने अक्सर उस टेनिस क्लब में पहुंच जाते थे, जहां वो खेला करती थीं। (फाइल फोटो)
हालांकि शुरू-शुरू में रंजीता को पप्पू यादव की ये आदत पसंद नहीं थी। लेकिन जब पप्पू को प्यार में नाकामी दिखी तो उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की। हालांकि पप्पू की जान बच गई। अलग-अलग धर्म की वजह से परिवार की नाराजी के बावजूद रंजीता भी पप्पू यादव को चाहने लगी थीं। (फाइल फोटो)
रंजीता के ग्रंथी पिता पप्पू के साथ बेटी की शादी का विरोध कर रहे थे। लेकिन, बाद में वह दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए थे। 1994 में पप्पू ने शादी की। रंजीता रंजन 2009 और 2014 के दौरान सांसद बनीं थी। उन्होंने कांग्रेस सांसद के रूप में काम किया। इस दौरान रंजीता के पति भी लोकसभा में सांसद थे। (फाइल फोटो)