- Home
- States
- Bihar
- 'पुत्रमोह' में फंसे लालू से 'पुत्रमोह' में ही रघुवंश ने तोड़ा नाता, CM नीतीश को लिखी चिट्ठी से साफ हो रहा विवाद
'पुत्रमोह' में फंसे लालू से 'पुत्रमोह' में ही रघुवंश ने तोड़ा नाता, CM नीतीश को लिखी चिट्ठी से साफ हो रहा विवाद
- FB
- TW
- Linkdin
अब यह साफ हो रहा है कि आरजेडी में लालू के बेटों के सेट होने के बाद रघुवंश भी अपने वाजिब उत्तराधिकार की मांग कर रहे थे। लेकिन शायद इसके लिए तैयार नहीं थी। यह भी साफ हो रहा है कि वैशाली में पिछले कुछ चुनाव हारने के बाद आरजेडी में रघुवंश की राजनीति कमजोर हो गई थी। आरजेडी की नई पीढ़ी उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थी और लालू भी नई पीढ़ी के फैसलों को ही लागू कर रहे थे।
पहले यह चर्चा थी कि रघुवंश, कथित रूप से रामा सिंह की आरजेडी में एंट्री से नाराज होकर पार्टी से बाहर जा रहे हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रघुवंश, रामा सिंह एपिसोड से तो नाराज थे ही पार्टी में अपने बेटे को भी बड़े ओहदे पर देखना चाहते थे। यह भी चर्चा थी कि नीतीश उनके सीनियर साथी लगातार रघुवंश के संपर्क में हैं। (फोटो में लालू की लिखी चिट्ठी)
रघुवंश के इस्तीफे के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार ने फोन कर उनसे बातचीत की है। आज ही नड्डा बिहार के दौरे पर पहुंच रहे हैं जहां चुनाव के मद्देनजर गठबंधन के भविष्य को लेकर अंतिम फैसले लिए जाएंगे। उससे पहले ही यह बात सामने आ चुकी है कि रघुवंश अपने बड़े बेटे सत्यकाम सिंह को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं और उन्हें गवर्नर कोटे से एमएलसी बनवाना चाहते हैं। इसे लेकर जेडीयू से उनकी बातचीत चल रही है। हालांकि बेटे को लेकर अभी तक रघुवंश ने कुछ नहीं बोला है।
फेसबुक पोस्ट के जरिए नीतीश को लिखी रघुवंश की चिट्ठी से साफ हो रहा है कि विधानसभा चुनाव में वैशाली की कीमत पर रघुवंश जेडीयू के साथ जाने को तैयार हैं। चिट्ठी में मुख्यमंत्री से तीन मांगे की गई हैं। वैशाली की जनता के लिए उनसे इन्हें पूरा करने का अनुरोध किया गया है। लालू के बड़े बेटे तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर सीट से ही विधायक हैं। यह सीट लालू परिवार की परंपरागत सीट रही है।
रघुवंश द्वारा की गई मांगों में पहला- गणतंत्र की पहली भूमि वैशाली में झंडोत्तोलन, दूसरा- काबुल से भगवान बुद्ध का भिक्षापात्र मंगवाना और तीसरा मनरेगा कानून में आम किसानों की जमीन में काम करने का संशोधन अध्यादेश लाना शामिल है। (लालू को लिखी रघुवंश की चिट्ठी।)
रघुवंश ने मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री और प्रधान सचिव को भी चिट्ठी लिख तीनों मांगों को पूरा करने की अपील की है। उन्होंने जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह से भी मुज़फ्फरपुर, वैशाली में गंडक नहर पर पुल बनाने और अन्य निर्माण की मांग की है।