बिहार में किसानों के समर्थन में उतरे 10 हजार लोग, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
- FB
- TW
- Linkdin
प्रदर्शनकारी नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में वे मार्च निकालना चाहते थे।
पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया था। प्रदर्शनकारी और पुलिस आपस में ही भीड़ गए। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इससे चौराहे पर भगदड़ सी मच गई। लाठी से बचने के लिए भाग रहे किसानों को भी पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
बताते हैं कि भगदड़ में कई महिला किसान सड़कों पर गिरकर चोटिल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। बता दें कि दिल्ली में बॉर्डर पर जुटे किसान आंदोलन का आज 34वां दिन है।
कई दौर की बातचीत के बावजूद कृषि कानून को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। वहीं एक बार फिर से केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को किसान संगठनों को बातचीत का न्योता भेजा है।
अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार प्रदेश सचिव रामाधार सिंह ने कहा कि सरकार विरोध-प्रदर्शन को खत्म करना चाहती है। यह किसानों पर अन्याय है। हम लोग राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते हैं।