- Home
- States
- Bihar
- बिहार में रोज 9 हत्याएं और 4 रेप हो रहे, अब CM आवास के पास हुए मर्डर में फंस गई नीतीश सरकार
बिहार में रोज 9 हत्याएं और 4 रेप हो रहे, अब CM आवास के पास हुए मर्डर में फंस गई नीतीश सरकार
- FB
- TW
- Linkdin
नवारदात शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाइचाक इलाके में स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट में रूपेश कुमार की गोली मार दी गई थी। वो ड्यूटी से वापस घर लौट रहे थे। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घायल अवस्था में रूपेश कुमार को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी मौत हो गई थी।
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार की मौत के बाद हर कोई सरकार को घेरना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2020 में जनवरी से सितंबर के बीच 2406 लोगों की हत्या हुई। इतना ही नहीं, रेप के भी 1106 मामले दर्ज हुए हैं। बीते कुछ महीनों में राज्य में अपराध की घटानाएं काफी बढ़ गई हैं। जिसे लेकर लोग सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने भी रूपेश हत्याकांड को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही कहा कि रुपेश हत्याकांड की जांच में पटना पुलिस को अगर 3 से 5 दिनों में सफलता नहीं मिलती है तो मामले को तुरंत सीबीआई को दे देना चाहिए। यह घटना बिहार पुलिस पर प्रश्नवाचक चिन्ह है।
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी इस घटना को लेकर ट्टीट किया है, जिसमें लिखा है कि वो पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की बेरहमी से की गई हत्या से स्तब्ध हैं। पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की तलाश करे और सजा दिलाए।
विपक्ष नेता तेस्जवी यादव ने ने भी इस हत्याकांड के बाद सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्टिट पर यहां तक लिखा है कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा, वो अविलंब इस्तीफा दें।
पप्पू यादव ने भी रुपेश सिंह हत्याकांड को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्टीट किया है कि सीएम आवास से एक किमी पर पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बगल में इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या से साफ है कि बीजेपी-जदयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है। इसे एक मिनट सत्ता में रहना नहीं चाहिए। इस हत्याकांड के सीबीआई जांच का तत्काल आदेश सीएम दें ।