- Home
- States
- Bihar
- बिहार में है शराब बंदी..लेकिन नशे में ऑर्केस्ट्रा डांसर के घर कुछ यूं डर्टी डांस करते दिखे दो दारोगा
बिहार में है शराब बंदी..लेकिन नशे में ऑर्केस्ट्रा डांसर के घर कुछ यूं डर्टी डांस करते दिखे दो दारोगा
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि यह मामला सारण के जलालपुर के कोपा थाना क्षेत्र का है। इस थाने के 2 दारोगा शराब के नशे में एक नर्तकी के साथ ठुमके लगा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार की शाम से इनका वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में दो दारोगा वर्दी में शराब के नशे में ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं। एक दारोगा अभी कोपा थाने में ही पदस्थापित है, जबकि दूसरे का 3 महीने पहले ही दिघवारा में तबादला हुआ है।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक आर्केस्ट्रा संचालिका के डेरा पर का है, जिसमें कोपा का ही एक बड़ा शराब माफिया भी दिख रहा है। वीडियो में शराब कारोबारी के साथ साथ दोनों दारोगा भी नर्तकी के साथ भरपूर मजे लेते दिख रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों दारोगा पर अब कार्रवाई तय मानी जा रही हैं। वहीं, इस संबंध में SP संतोष कुमार ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बिहार में शराब खरीद और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा है। साथ ही इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है।