- Home
- States
- Bihar
- चौंकाने वाला मामला: पेट से निकाला कांच का गिलास, मरीज की बात सुन डॉक्टरों के उड़े होश..बोले-ये कोई बड़ा रहस्य
चौंकाने वाला मामला: पेट से निकाला कांच का गिलास, मरीज की बात सुन डॉक्टरों के उड़े होश..बोले-ये कोई बड़ा रहस्य
मुजफ्फरपुर (बिहार). अभी तक आपने किसी को गलती से कंकड़-पत्थर या छोटी-मोटी जीच निगलते सुना होगा। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर से जो मामला सामने आया है, वह बेहद ही चौंकाने वाला है, जिसे देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान हैं। यहां एक 55 वर्षीय व्यक्ति के पेट से डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके शीशे का पूरा गिलास बाहर निकाला है। अब हर कोई ही बात कर रहा है कि यह युवक आखिर कैसे इतना बड़ा चाय पीने वाला कांच का गिलास निगल गया। पढ़िए पेट में गिलास कैसे पहंचा बना हुआ ये रहस्य...

कांच के टुकड़े टूटकर पेट में बिखर गए थे
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना मुजफ्फरपुर शहर के माड़ीपुर स्थित निजी नर्सिंग होम से सामने आई है। जहां डॉक्टरों की टीम ने ढाई घंटे तक ऑपरेशन करने के बाद यह गिलास निकाला है। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन बहुत ही कठिन था। क्योंकि ग्लास का कुछ हिस्सा टूटकर मलद्वार और आत में फंस गया था। जिसे निकालने में अगर जरा सी भी देरी होती तो यह खतरनाक साबित हो सकता था। लेकिन मेहनत करने के बाद उसे सफलतापूर्वक निकाल दिया गया।
पीड़ित की मरीज देखते ही डॉक्टरों के उड़ गए होश
ऑपरेशन टीम के मुख्य डॉक्टर सर्जन डॉ महमुदुल हसन ने बताया कि जब युवक की जब युवक के पेट में दर्द होने के बाद अल्ट्रासाउंड और एक्सरे रिपोर्ट देखी तो हमारे होश उड़ गए। क्योंकि उसके पेट में कांच का गिलास पड़ा था। शुरूआत में समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह गिलास कैसे बाहर निकाला जाए। शुरू में एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिए कोशिश की, लेकिन इसमें हम कामयाब नहीं हुए। फिर आखिर में ऑपरेशन करना पड़ा और मरीज की आंत की दीवार चीरकर गिलास निकाला गया। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर है। क्योंकि गिलास उसके मलाशय में फंस गया था। सर्जरी के बाद मलाशय को भी ठीक कर दिया गया है।
चाय पीते वक्त मुंह से पेट में पहुंचा गिलास
बता दें कि पीड़ित युवक वैशाली जिले के महुआ का रहने वाला है। रविवार को वह अपने पेट में दर्द होने पर मुजफ्फरपुर के एक नर्सिग होम में पहुंचा हुआ था। जहां उससे डॉक्टरों ने रिपोर्ट देखने के बाद पूछा कि कांच का गिलास अंदर कैसे पहुंचा, तो मरीज ने कहा उसने चाय पीते समय ग्लास निगल लिया था।
गिलास कैसे पेट में पहुंचा डॉक्टर भी हैरान
जब डॉक्टरों ने मरीज से यह सुना कि उसने चाय पीते वक्त यह गिलास निगला है तो उन्होंने ऐसा होने से मना कर दिया। उनका कहना है कि जिस साइज का ग्लास निकला है वो मुंह के रास्ते पेट में कभी भी नहीं जा सकता है, लेकिन मरीज का कहना है कि चाय पीने वाला ग्लास मुंह के रास्ते गया है।
पेट में गिलास कैसे पहंचा बना हुआ ये रहस्य
हालांकि, यह अभी तकत यह रहस्य ही बना हुआ है कि आखिर कोई इंसान ऐसे कैसे कर सकता है। खुद डॉक्टर भी यह बात सुनकर हैरान हैं। अगर गिलास दांतों के जरिए पेट तक जाता तो वह पहले ही टूट जाता, लेकिन वह तो पूरी तरह से ठीक दिखाई दे रहा था। सिर्फ ऑपरेशन के दौरान कुछ टुकड़े बिखर गए थे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।