- Home
- States
- Bihar
- बिहार चुनावः पूर्व सांसद के करीबी की हत्या,जदयू नेता को मार डाला तो राष्ट्रीय सचिव को भी मारी तीन गोलियां
बिहार चुनावः पूर्व सांसद के करीबी की हत्या,जदयू नेता को मार डाला तो राष्ट्रीय सचिव को भी मारी तीन गोलियां
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई हैं। इसी बीच अलग-अलग स्थानों पर दो नेताओं के हत्या की खबर आ रही है। बता दें कि बदमाशों ने सीवान में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह (Former MP Prabhunath Singh) के करीबी बलऊ पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) उर्फ दहारी को गोलियों से भून दिया, जबकि आरा (Ara) में बेखौफ बदमाशों ने जदयू (JDU) के युवा नेता मिथुन सिंह (Mithun Singh) की हत्या कर दी। इस दौरान जदयू के युवा राष्ट्रीय सचिव प्रिंस बजरंगी (Prince Bajrangi) को भी तीन गोलियां मारी, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ये घटनाएं रविवार को हुई।
- FB
- TW
- Linkdin
सीवान जिले में महाराजगंज की बलऊ पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह उर्फ दहारी की करसौत पुल पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के करीबी थे।
बताते हैं कि मुखिया गोली लगने के बाद करीब 10 मीटर तक भागे। लेकिन, अपराधी फायरिंग करते रहे। उनके सीने, चेहरे, कमर, पीठ व पेट में आठ गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से नाराज सैकड़ों लोगों ने सीवान पैगंबरपुर मार्ग पर करसौत पुल के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। जिन्हें काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने रास्ता खुलवाया।
आरा शहर में सरेआम जदयू के दो नेताओं पर करीब डेढ़ दर्जन राउंड फायरिंग की गई, जिसमें जदयू के युवा नेता मिथुन सिंह की मौत हो गई। हमले में जदयू के युवा राष्ट्रीय सचिव प्रिंस बजरंगी को भी तीन गोलियां लगी हैं।
युवा राष्ट्रीय सचिव प्रिंस बजरंगी की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। उनका इलाज इस समय आरा सदर अस्पताल इलाज में चल रहा है। बता दें कि यह वारदात नवादा थाना इलाके में जगदेव नगर में सूर्य मंदिर के पास हुई।