- Home
- States
- Bihar
- बिहार में जलजला: जहां देखो वहां पनी ही पानी, लोगों ने छोड़ दिया अपना घर..भूख से बिलख रहे मासूम बच्चे
बिहार में जलजला: जहां देखो वहां पनी ही पानी, लोगों ने छोड़ दिया अपना घर..भूख से बिलख रहे मासूम बच्चे
- FB
- TW
- Linkdin
बेगूसराय जिले में करीब 156 गांव के लोग बाढ़ की वजह से पूरी तरह से डूब में आ चुके हैं। जिले के करीब 70 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ और भारी बारिश की तबाही से जूझ रहे हैं। गंगा का जलस्तर कम होने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते नदी किनारे बसे लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।
इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय राहत कैंपों में हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए थे। तो बाढ़ पीड़ितों ने उन्हें घेर लिया और बिलखते हुए मंत्री जी से अपना दर्द बयां करने लगे। तो किसी ने उनसे स्थानीय प्रशासन को लेकर शिकायत की।
महिलाएं बिलखते हुए मंत्री जी के पास गईं और कहने लगीं साहब रोटी दिलवा दीजिए, हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं। तो किसी ने कहा पिछले 10 दिन से चावल ही खाने को मिल रहे हैं। इसके बाद मंत्री नित्यानंद ने कहा कि बस रोटी की बात मत कीजिए, यह काम सरकार का नहीं है। इसके बाद मीडिया ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
गंगा के रौद्र रुप के चलते समस्तीपुर जिले के सैंकड़ों गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है। गंगा के चलते यहां की सभी नदियां उफान पर हैं। बछवारा-हाजीपुर एनएच पूरी तरह से पानी में डूब चुका है। कई जगह के रास्ते जाम हो गए हैं। शहरों से गांव का संपर्क टूट गया है।