- Home
- States
- Bihar
- कलयुग आ गया: 500 रुपए के लिए बड़े भाई ने छोटे की हत्या, फिर रोते हुए बोला-मैं उसे मारना नहीं चाहता था
कलयुग आ गया: 500 रुपए के लिए बड़े भाई ने छोटे की हत्या, फिर रोते हुए बोला-मैं उसे मारना नहीं चाहता था
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह खौफनाक घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां आरोपी रामू शर्मा अपने छोटे भाई खुशी कुमार शर्मा को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने आखिर यह जुर्म क्यों किया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करके मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का पेट पालता हूं। लेकिन छोटा भाई नशा करने लगा, जब उसे इसके लिए पैसे नहीं मिलते तो वह आए दिन लड़ाई करता। शुक्रवार को वह मुझसे नशे के लिए 500 रुपए मांगने लगा। जब मैंने देने से इंकार किया तो गाली देने लगा। इसके बाद गुस्से में आकर डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी। मुझे यह पता ही नहीं चला की उसकी जान कब चली गई।
वहीं पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए एक ग्रामीण बनारसी यादव ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच आए दिन विवाद होता था। घटना वाले दिन भी बड़े भाई ने छोटे को नशे के लिए पैसा देने से मना किया और जब वह नहीं माना तो उसकी हत्या कर दी।
बता दें कि इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। जैसे ही लोगों को पता चला की एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी है तो मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया।
पुलिस ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। वहीं आरोपी रामू शर्मा को हिरासत में ले लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।