- Home
- States
- Bihar
- ये क्या हो गया! इस शख्स ने तेज प्रताप को लगाया चूना, थाने पहुंचे लालू के बेटे..कहा-उसे जल्द पकड़ो
ये क्या हो गया! इस शख्स ने तेज प्रताप को लगाया चूना, थाने पहुंचे लालू के बेटे..कहा-उसे जल्द पकड़ो
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, तेज प्रताप यादव पटना के श्रीकृष्णा पुरी थाने पहुंचे और अपनी अगरबत्ती कंपनी के कर्मचारी आशीष रंजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही उसके खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के मुताबकि, आरोपी युवक 71 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।
तेज प्रताप ने अपनी शिकायत में आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आशीष मूल रुप से पटना का ही रहने वाला है। वह मेरी आरएल अगरबत्ती कंपनी में मार्केटिंग का काम देखता था। उसने बिना किसी को बताए फ्रॉड करके अपने अकाउंट से 71 हजार रुपए निकाले और फरार हो गया। जबकि यह पैसा मेरी कंपनी एलआर राधा कृष्णा अगरबत्ती के खाते में जामा होना था। तत्काल ऐसे धोखेबाज को गिरफ्तार किया जाए।
बता दें कि तेज प्रताप ने पटना और दानापुर में जुलाई के महीने में अगरबत्ती का शोरूम खोला है। यह शोरूम किसी मॉल या कोई बड़ी बिल्डिंग में नहीं होकर लालू खटाल में बनाई जा रहीं हैं, जहा पर पहले यादव परिवार अपनी गायें और भैंस रखते थे। इसी गौशाला में अगरबत्तियां बनती हैं और यहीं से बेची जाती हैं।
तेज प्रताप के शोरूम में कई कई ब्रांड की अगरबत्तियां बनाई जा रही हैं। जिनके नाम कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज, विष्णु प्रिया, निधि वन, वृंदा तुलसी, पारिजात हैं। वहीं आरएल ब्रांड की अगरबत्ती भी रखी गई हैं। जिनका मतलब लॉन्गेस्ट एंड रिचेस्ट बताया जाता है। वहीं लालू के चाहने वाले इसका मतलब लालू और राबड़ी बता रहे हैं।
जिस वक्त लालू बेटे ने यह बिजनेस शुरू किया था तो उस दौरान तेज प्रताप यादव के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया था कि ये अगरबत्ती मंदिरों में देवताओं पर चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके बनाई जाती हैं। इन अगरबत्तियों में किसी तरह का कोई कैमिकल नहीं मिलाया जाता है। इसकी स्टिक बांस की बजाय नारियल के पत्तों से निकाली तीलियों से तैयार की जाती हैं।