- Home
- States
- Bihar
- मंगल हुआ अमंगल: बिहार में एक परिवार के 7 लोगों की मौत, कार में चिपक गईं लाशें..PM मोदी ने जताया दुख
मंगल हुआ अमंगल: बिहार में एक परिवार के 7 लोगों की मौत, कार में चिपक गईं लाशें..PM मोदी ने जताया दुख
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट कटिहार के कुरसेला थाने क्षेत्र के पुल पर हुई। यहां NH 31 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से स्कार्पियो टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक समस्तीपुर जिले के रोसरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह एक ही परिवार के 9 लोग स्कॉर्पियों में सवार थे, वह फुलवरिया में शादी के लिए एक लड़के को देखने आए थे। वह अपने घर लौट रहे थे इसी बीच उनकी कार ट्रक से जा टकराई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। प्रशासन क्रेन की मदद से ट्रक और स्कार्पियो को हटा रहा है।
वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
घटना के बाद कुरसेला पुल पर लगी लोगों की भीड़ लग गई। हादसे में मारे जाने 7 लोगों में एक ड्राइवर भी शामिल है। एक्सीडेंट में घायल अर्जुन महतो ने सिर्फ इतना ही बताया कि स्कॉर्पियो में 10 लोग सवार थे। जिनमें तीन बचे हैं।