- Home
- States
- Bihar
- भतीजे ने लिया मां, बाप और बहन की हत्या का बदला, चाचा को कुल्हाडी से काट डाला,मिलता था ये ताना
भतीजे ने लिया मां, बाप और बहन की हत्या का बदला, चाचा को कुल्हाडी से काट डाला,मिलता था ये ताना
कटिहार (Bihar) । मां, बाप और बहन की हत्या का बदला किशोर ने अपने चाचा को कुल्हाडी से काट कर ले लिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक तीन साल पहले चाचा ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने भाई, भाभी और भतीजी की हत्या कर दिया था। इस दौरान बाल-बाल बचे भतीजे को घटना की याद दिलाते हुए उसे भी उसके परिवार के पास पहुंचाने की धमकी देता था। जिससे आक्रोशित होकर किशोर ने सोमवार को वारदात को अंजाम दिया। यह घटना बारसोई थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली स्थित चौंदी गांव की है।

16 जुलाई, 2017 को पहले चाचा ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद पेट्रोल छिड़ककर कमरे में आग लगा दी थी। जिससे भाई, भाभी व भतीजी की जलकर मौत हो गई थी। तब, किशोर अपने दादा के पास सोया हुआ था, इस कारण उसकी जान बच गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस ने हत्यारोपी चाचा को गिरफ्तार किया गया था। करीब नौ माह बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। माता-पिता और बहन की हत्या के बाद से किशोर बदले की आग में जल रहा था।
(प्रतीकात्मक फोटो)
एक दिन पहले किशोर ने चाचा के कमरे के आगे कुल्हाड़ी लेकर बैठ गया। जैसे ही चाचा बाहर निकला, उसने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया। मौके पर ही चाचा की मौत हो गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)
हत्या करने के बाद वह लोगों की भीड़ जमा हो गई, जबकि हत्यारोपी किशोर वहीं पर खड़ा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हत्यारोपी किशोर ने पुलिस को बताया कि किशोर ने पुलिस व ग्रामीणों के समक्ष कहा कि चाचा अक्सर उसे ताना देते हुए जान से मारने की धमकी देता था। इसलिए मार डाला।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।