- Home
- States
- Bihar
- शादी 6 माह बाद ही महिला ने चुनी दर्दनाक मौत: पहले एक तस्वीर बनाई, फिर उसपर खून से लिख गई-I लव यू
शादी 6 माह बाद ही महिला ने चुनी दर्दनाक मौत: पहले एक तस्वीर बनाई, फिर उसपर खून से लिख गई-I लव यू
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ला में हुई। जहां वह एक किराए के मकान में चौथी मंजिल पर रह रही थी। मृतक महिला की पहचान कुमारी विशाखा (29 वर्ष) उर्फ निधि के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतका जिला आपदा प्रबंधन विभाग में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत थी। शनिवार की शाम को भी ड्यूटी कर घर लौटी थी। जिसके बाद रात को उसने खुदखुशी कर ली।
पुलिस जांच में सामने आया है कि कुमारी विशाखा मूल रुप से पटना की रहने वाली थी। करीब 6 महीने पहले दिसंबर 2020 में उसकी शादी पटना के रहने वाले रितेश दत्त के साथ हुई थी। महिला का पति पटना में ही एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। जो वहीं पर रहता है। जबकि मृतका सरकारी नौकरी में थी।
बता दें कि जब देर रात को विशाखा ने अपनी मां का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने उसके सहकर्मी को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद सहकर्मी विशाखा के किराए के मकान पर पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी देर तक अदंर से कोई हलचल नहीं हुई तो उसने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंची तब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो विशाखा फंदा से लटकी हुई मिली। वहीं पलंग पर तकिए के नीचे एक स्क्रैच की हुई तस्वीर रखी हुई थी। जिस पर खून से आई लव यू लिखा हुआ था। कान में एयरफोन पर देखकर लग रहा था कि उसने मरने से पहले किसी से फोन पर बात की होगी।
विशाखा के साथ काम करने वाले पुष्पेश ने बताया कि विशाखा को कभी देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह किसी परेशानी में है। वह अक्सर दफ्तर में हंसी-मजाक करती रहती थी। दूसरों का दर्द दूर करती थी। लेकिन पता चला है वो इतनी बड़ी टेंशन में है कि अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेगी।