इमोशनल तस्वीरें: जोखिम नहीं उठाएंगे, तो बच्चे भूखों मर जाएंगे
पटना: यह तस्वीरें पटना शहर की हैं। इस शहर के लोगों ने बारिश की दुआ की थी, लेकिन ऐसा कुछ होगा, किसी को कल्पना भी नहीं थी। पटना में ऐसा मंजर 102 साल बाद देखने को मिला। पटना के कई इलाकों में अब भी कमर-कमर तक पानी भरा हुआ है। हालांकि उम्मीद है कि सोमवार से हालात सुधरने लगेंगे। इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो जिंदगी की जद्दोजहद को दिखाती हैं। बच्चे भूखे न रहें, इसलिए मेहनतकश कमर-कमर तक पानी के बावजूद काम-धंधे पर निकले। उल्लेखनीय है कि बिहार में बारिश के चलते हुई घटनाओं में 29 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हालांकि रेस्क्यू टीम ने हजारों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में ऑरेंज और 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यानी 9 जिलों में भारी से भारी, जबकि 5 जिलों में भारी बारिश की आशंका है। बारिश के खतरे को देखते हुए पटना और दरभंगा में मंगलवार तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
18

यह तस्वीर भावुक करने वाली है। शहर पानी में डूबा हुआ है, लेकिन एक ठेलेवाले को रोजी-रोटी की तलाश में घर से बाहर निकलना पड़ा। पानी में ठेला आगे धकेलना बेहद मुश्किल काम था, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। अगर वो घर से बाहर नहीं निकलता, तो बच्चे भूखे रह जाते।
28
भारी बारिश में पटना शहर तालाब में बदल चुका है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। लेकिन जो लोग दिहाड़ी काम-धंधों से जुड़े हैं, उनकी घर से बाहर निकलना मजबूरी है। घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि लोग खाना पका सकें। राजेंद्रनगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे इलाके डूबे हुए हैं। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं।
38
पटना में ऐसा मंजर नई पीढ़ी ने पहली बार देखा। कमर-कमर तक शहर में पानी भरा हुआ है। रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को सुरक्षित एरिया में पहुंचा रही है। पानी के डिब्बों या नावों के जरिये लोगों की जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है। रविवार को राजेंद्रनगर के एक गर्ल्स हॉस्टल से करीब 150 लड़कियों को सुरक्षित जगह पहुंचा गया।
48
भारी बारिश ने सरकार को हिलाकर रख दिया है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार खुद लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कलेक्टरों से लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा है। बिहार के लिए यह किसी विडंबना से कम नहीं है कि कल तो जो सूखे की मार से परेशान था, अब बाढ़ ने त्राहीत्राही मचा दी है।
58
पटना के कई इलाके यूं नजर आए, मानों वे कोई तालाब हों। लोग दहशत में देखे गए। आफत बनकर टूटी बारिश से डरे लोग घर-बार छोड़कर दूसरी जगह निकलते देखे गए।
68
भारी बारिश के चलते ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं रेस्क्यू टीम लगातार शहर में घूम-घूमकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में लगी है।
78
यह तस्वीर यूं लगती है, जैसे कोई नाव के जरिये नदी पार कर रहा हो। पटना में ऐसी बाढ़ देखकर लोग सदमे में हैं। वे जिंदगी बचाने घर तो छोड़ रहे, लेकिन अपने शहर को डूबा देखकर आंसू नहीं रोक पा रहे।
88
कई इलाकों में घरों का ग्राउंड फ्लोर पानी में डूब गया है। लोग छतों पर चढ़े हुए हैं। उनके वाहन पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। बारिश से भारी नुकसान की आशंका है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos