बेटे की आड़ में मां से होटल में किया रेप, फोटो और वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
- FB
- TW
- Linkdin
पीड़िता महिला मारुफचक मोहल्ला स्थित बौंसी रोड के रहने वाले मनोज कुमार विश्वकर्मा से जनवरी, 2019 में परिचय हुआ था। वह बगल वाले घर में आता-जाता था। वह उसके बच्चे को घुमाता था और टॉफी-बिस्किट देता था।
घर के पास आने-जाने के दौरान बातचीत होती थी। इसी बीच तीन मार्च, 2020 को बेटे को घुमाने लेकर चला गया। दिन के करीब साढ़े दस बजे फोनकर कहा कि बेटा रो रहा है। शायद उसकी तबियत खराब हो गई है। वह दवापट्टी रोड स्थित एक होटल में हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
महिला ने कहा कि पति के घर में नहीं रहने की स्थिति में वह बेटे को लाने के लिए होटल चली गई। वहां पर बेटा सो रहा था। आरोपी मनोज विश्वकर्मा ने कमरे में पीने के लिए पेय पदार्थ दिया। उसके बाद वह अर्द्ध बेहोश हो गई। (प्रतीकात्मक फोटो)
महिला का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। नग्न फोटो खींचकर वीडियो बना लिया। डर से वह घर में पति-सास को कुछ नहीं बोली। उसके बाद आरोपी फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
महिला ने कहा कि 23 जून को बेटे के जन्मदिन पर आरोपी गिफ्ट लेकर घर पर आया था और होटल जाने के लिए दवाब दे रहा था। धमकी दे रहा था कि होटल नहीं जाने पर वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
पीड़िता ने पति-सास को शिकायत करने की बात कही तो उसने जान से मार देने की धमकी दी गई। उसके बाद देवर के वाट्सप पर फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
मोजाहिदपुर थाना प्रभारी प्रमोद साह ने कहा कि महिला के बयान पर दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला इंस्पेक्टर को केस का जांचकर्ता बनाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक फोटो)