- Home
- States
- Bihar
- पहले प्यार को भूला न सकी बहू, देवर बनकर कमरे में जाता था प्रेमी,घर वालों ने आपत्तिजनक हाल में देखा, फिर...
पहले प्यार को भूला न सकी बहू, देवर बनकर कमरे में जाता था प्रेमी,घर वालों ने आपत्तिजनक हाल में देखा, फिर...
लखीसराय (Bihar) । महिला शादी होने के बाद भी अपने पहले प्यार को भूला नहीं सकी थी। शादी के बाद दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे। लेकिन, ससुरालवालों ने एक दिन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। घरवालों ने पंचायत बुलाकर पूरी बात सामने रखी। पंचायत ने महिला से पूछा, आखिर वह अब किसके साथ रहेगी, जिसपर वह प्रेमी का नाम ली तो गांव वालों ने दोनों की शादी कराकर भेज दिया। यह घटना बड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र के एजनीघाट पंचायत अंतर्गत तुर्केजनी गांव की है।

तुर्केजनी गांव की एक बहु का नालंदा जिला अंतर्गत अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनन गांव निवासी बाबूचंद पासवान के बेटे करम पासवान के बीच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
महिला की शादी तुर्केजनी गांव में होने से पहले ही उसका प्रेम प्रसंग करम पासवान के साथ चल रहा था। लेकिन, शादी के बाद वो रिश्ते में उस महिला के बहन का देवर लग रहा था। (प्रतीकात्मक फोटो)
महिला का पति बाहर रहकर कहीं प्राइवेट काम करता है। रिश्ते के कारण करम पासवान बराबर तुर्केजनी गांव स्थित महिला के सुसराल में आकर अपने प्रेम का इजहार करता था। (प्रतीकात्मक फोटो)
करम बाइक से गुरुवार को भी तुर्केजनी आया। इसी दौरान घर वालों ने दोनों को एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद ग्रामीणों को बुला लिया।
महिला के पति को फोन करके घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर उस महिला की शादी करम के साथ करा देने का निर्णय लिया। इस मौके पर पंचायत की मौजूदगी में महिला एवं करम पासवान की शादी गांव स्थित बाबा चौहरमल मंदिर में करा दी गई।
पंचायत ने दोनों पक्ष के लोगों का पंचनामा बनवाकर महिला को उसके प्रेमी के साथ उसके घर कानन भेज दिया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।