- Home
- States
- Bihar
- दामाद के साथ मिलकर बेटी का काटा सिर, बोरे में भरकर फेंका शव, मोबाइल पर कबूल किया जुर्म
दामाद के साथ मिलकर बेटी का काटा सिर, बोरे में भरकर फेंका शव, मोबाइल पर कबूल किया जुर्म
सिवान (Bihar)। ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। दामाद के साथ मिलकर पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके शव को बोरे में भरकर फेंक दिया और फरार हो गया। वहीं, जांच में जुटी पुलिस ने मोबाइल से संपर्क किया तो उसने अपने गुनाहों की कहानी बताते हुए अपराध कबूल कर लिया। हालांकि पुलिस अब उसे और उसके दामाद को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हो, जो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। यह घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरहरी गांव के पटहाटा चंवर की है। जहां बोरे में सिर कटी युवती का गत् बुधवार को मिले शव मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सोनिया गांव के सुरेंद्र राय की पुत्री सीमा कुमारी का प्रेम प्रसंग भटवलिया के कमलेश राय के साथ चल रहा था। वह उसके साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन घर वालों को यह मंजूर नहीं था।
(प्रतीकात्मक फोटो)
घर वालों ने शादी किशनगंज में तय कर दी। 26 जून को शादी की तिथि तय की गई थी। लेकिन सीमा ने शादी से इंकार कर दिया था। इससे घर वाले परेशान थे।
(प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस के मुताबिक सीमा का पिता यूपी के बरेली में चीनी मिल में काम करता हैं। 12 जुलाई को सुनियोजित तरीके से बरेली ले जाने के बहाने पिता उसे मलमलिया लाया। जहां दामाद राकेश यादव भी आया। यहां उन लोगों ने बस लेट होने की बात कहकर युवती को खेढ़वां चलने को कहा।
(प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र राय ने अपने दामाद खेढ़वां गांव के राकेश यादव के साथ मिलकर सीमा को खेढ़वां ले जाने के दौरान रास्ते में गला काटकर उसकी हत्या कर दी और उसके सिर को चंवर में फेंक दिया और शरीर को बोरे में बंद कर चंवर में फेंक दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
वारदात के बाद पिता सुरेंद्र राय बरेली चला गया, जबकि दामाद राकेश यादव फरार हो गया। पुलिस के अनुसार पिता से फोन पर बात करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।