- Home
- States
- Bihar
- बुरा न मानो होली है: यहां खेली गई चप्पलों वाली होली, रंग-गुलाल नहीं एक-दूसरे पर फेंके गए चप्पल, जमकर हुई मस्ती
बुरा न मानो होली है: यहां खेली गई चप्पलों वाली होली, रंग-गुलाल नहीं एक-दूसरे पर फेंके गए चप्पल, जमकर हुई मस्ती
पटना : एक तरफ जहां पूरा देश होली (Holi 2022) के रंगों में सराबोर है। अबीर-गुलाल, पिचकारी से इस त्योहार को सेलीब्रेट कर रहे हैं। कहीं लट्ठमार होली खेली जा रही है तो कईं खून वाली..कहीं फूले बरसाए जा रहे हैं तो कहीं कोड़ा मारे जा रहे हैं लेकिन बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में चप्पलों वाली होली खेली गई। एक-दूसरे पर जमकर जूते और चप्पल फेंके गए। इस नजारे को देख हर कोई हैरान हुआ लेकिन जो भी इसमें शामिल थे वे बस मस्ती में दिखाई दे रहे थे। आलम यह रहा कि होली के दिन कुछ यूं जूते-चप्पल फेंके गए कि पूरा का पूरा एरिया चप्पलों से ही पट गया। देखिए चप्पलमार होली की तस्वीरें..
- FB
- TW
- Linkdin
पटना के फैंटेसिया वाटर पार्क में बुधवार को जमकर होली खेली गई। इसका अब वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। होली को लेकर यहां कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत लोग वाटर पार्क पहुंच रहे हैं और होली की जमकर मस्ती भी कर रहे है। पूरा पार्क होली की थीम पर सजाया गया है। पानी को रंगों में बदल दिया गया है। जिसका यहां पहुंचने वाले लोग आनंद भी उठा रहे हैं।
इसी होली को मनाने यहां जब युवा पहुंचे तो होली का नजारा ही बदला-बदला दिखाई दिया। लोग नहाने के दौरान वाटर पार्क में एक-दूसरे पर चप्पल फेंकने लगे। हर कोई बस दूसरे पर चप्पल चला रहा था। देखते ही देखते पूरा वाटर पार्क चप्पलों से पट गया। हर तरफ सिर्फ चप्पलें ही चप्पलें दिखाई दे रही थी।
हुआ कुछ यूं कि होली की मस्ती के दौरान एक लड़के ने अपने दोस्त का चप्पल पानी में फेंक दिया। इसका जवाब देते हुए उसके दोस्त ने भी उसका चप्पल पानी में फेंका। इसके बाद तो फिर क्या था वहां मौजूद सभी लोग एक-दूसरे का चप्पल पानी में फेंकने लगे। अलग-अलग गुट बन गए। पूरा वाटर पार्क चप्पलों से भर गया। लोगों इस मस्ती में भी पूरी तरह सराबोर दिखाई दिए।
जब काफी देर तक ऐसा होता रहा तो आयोजकों की तरफ से ऐसा न करने की अपील की गई लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उनकी एक न सुनी। आयोजक माइक पर अपील करते रहे और वहां मौजूद लोग एक-दूसरे पर चप्पल फेंकते रहे। हर कोई बस जीतने की होड़ में दिखाई दे रहा था।
जब कई बार अपील करने के बाद भी लोग नहीं माने तो आयोकों को एयर गन से फायरिंग करनी पड़ी। जिसके बाद लोग शांत हुए। बताया जा रहा कि इस चप्पल मार होली में करीब 1500 लोग शामिल थे। इसमें लड़के-लड़कियों की संख्या ज्यादा थी।